नेता ने मैरिज एनिवर्सरी पर बीवी को गिफ्ट दी AK47, सोशल मीडिया पर मच गया बवाल

ADVERTISEMENT

नेता ने मैरिज एनिवर्सरी पर बीवी को गिफ्ट दी AK47, सोशल मीडिया पर मच गया बवाल
मैरिज एनिवर्सरी पर बीवी को गिफ्ट दी AK 47
social share
google news

TMC Leader AK-47: कोई अपनी शादी की सालगिरह पर अपनी पत्नी को कौन सा अनोखा गिफ्ट दे सकता है? ये सवाल बेशक अटपटा है लेकिन उससे भी ज़्यादा अटपटा ये है कि एक पति ने जो अपनी पत्नी को शादी की पहली सालगिरह पर जो तोहफा दिया। उसके बारे में सुनकर आपके भी होश उड़ सकते हैं। 

सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही है। उस तस्वीर में एक महिला अपने हाथों में AK-47 लिए दिखाई पड़ रही है। तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि महिला को ये AK-47 खुद उसके पति ने तोहफे में दी है। 

तस्वीर के बाद मचा बवाल

जिस महिला को ये कीमती और खतरनाक तोहफा मिला है वो कोई मामूली हैसियत की महिला नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल के पूर्व टीएमसी नेता की पत्नी हैं। मजे की बात ये है कि इस तोहफे के मिलने के बाद महिला ने वो तस्वीर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर साझा कर ली। लेकिन जब उस तस्वीर को लेकर सियासी बवाल कटना शुरू हुआ तो वो तस्वीर डिलीट कर दी गई। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी, वो तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। साथ ही एक सफाई सामने आ गई कि जो तस्वीर में एके 47 दिखाई पड़ रही है वो असली राइफल नहीं बल्कि एक खिलौना है। 

ADVERTISEMENT

पहली सालगिरह का तोहफा

बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के पूर्व टीएमसी लीडर ने अपनी पत्नी को शादी की पहली सालगिरह पर ऐसा तोहफा दिया जिसका चर्चा अब पूरे हिन्दुस्तान में हो रहा है। उस लीडर ने पत्नी को फूल, अंगूठी या गहने की बजाए ए के 47 गिफ्ट के तौर पर दे दी। नेता का नाम रियाजुल हक बताया जा रहा है जो बीरभूम के बोगटुई गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। सोमवार को रियाजुल की शादी की पहली सालगिरह थी। इस मौके पर रियाजुल ने अपनी पत्नी सबीना यास्मीन को शादी की सालगिरह में तोहफे के रूप में AK47 राइफल तोहफे में भेंट की। और बाद में सबीना ने वो फोटो सोशल मीडिया में फेसबुक पेज पर शेयर कर दी। सबीना ने भी बड़ी स्टाइल में AK47 के साथ राइफल उठाए हुए फोंटो खिंचवाई। रियाजुल ने भी सबीना के साथ खूब तस्वीरें खिंचवाईं। 

सोशल मीडिया पर जताया ऐतराज

बता दें ए के 47 राइफल भारत में आम लोगों के बीच रखना कानूनन अपराध है। इस राइफल को भारत में केवल फौज या पुलिस की स्पेशल फोर्स ही इस्तेमाल कर सकती है। इसके अलावा इस राइफल को कोई नहीं रख सकता। ये फोटो जबसे सोशल मीडिया पर वायरल हुई है रियाजुल के परिवार, दोस्तों और पड़ोसियों ने इस पर अपनी अपनी राय भी साझा करनी शुरू कर दी। कुछ लोगों का कहना है कि ये महज एक गिफ्ट है, लिहाजा इसे गलत तरीके से नहीं लेना चाहिए। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह के तोहफे देना बेहद गलत है।  

ADVERTISEMENT

11.30 बजे किया फेसबुक पर पोस्ट

रियाजुल के बारे में पता चला है कि वो कभी तृणमूल कांग्रेस के अल्पसंख्यक सेल के रामपुरहाट एक ब्लाक के अध्यक्ष रह चुके हैं। हालांकि कुछ महीनों पहले ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन सोमवार को उन्होंने सुबह करीब 11.30 बजे अपने फेसबुक अकाउंट पर फोटो पोस्ट की थी। 

ADVERTISEMENT

गर्माने लगी सियासत

इस फोटो के साझा होते ही सियासत गर्माने लगी। भारतीय जनता पार्टी ने इस तोहफे को लेकर बवाल काट दिया। बीजेपी की तरह से कहा गया कि ये तालिबान शासन को बढ़ावा देने वाला तोहफा है। जब सोशल मीडिया पर इस तोहफे को लेकर लोगों ने अपना ऐतराज जताना शुरू किया तो रियाजुल ने सोशल मीडिया से वो तस्वीर हटा दी। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜