क्या टाइटेनिक का मलबा देखने निकला ‘दाऊद’ और उसका बेटा डूब गया? पनडुब्बी में सिर्फ एक दिन की बची है ऑक्सीजन
titanic tourist submersible: टाइटेनिक का मलबा देखने निकला एक अभियान दल अटलांटिक महासागर के गहरे समंदर में कहीं गुम हो गया। रविवार को पनडुब्बी ने गोता लगाया था लेकिन उसके बाद से सबमरिन का कहीं कोई अता पता नहीं चल रहा है। इस अभियान दल में पांच लोग
ADVERTISEMENT
Titanic Tourist Submersible: क्या टाइटेनिक (Titanic Tourist) वाकई बदनसीब है, या उसको देखने वालों का नसीब खराब हो जाता है? ताज्जुब करेंगे लेकिन इस वक़्त ये सवाल पूरी दुनिया में तैर रहा है। क्योंकि एक बार फिर अटलांटिक महासागर में टाइटेनिक की वजह से एक बड़ा हादसा पेश आया है। मंगलवार को अटलांटिक महासागर में एक बचाव दल रवाना किया गया जो लापता हुई एक उस सबमरीन की तलाश के लिए निकला जिस पर चार धन्नासेठ सवार थे। ये सभी के सभी उस पनडुब्बी में सवार होकर उस टाइटेनिक का मलबा देखने के लिए गहरे समंदर में उतरे थे, जो करीब एक सदी पहले इसी गहरे और ठंडे समंदर में डूब गया था।
पनडुब्बी पर सवार हैं पांच लोग
बताया जा रहा है कि जो लोग पनडुब्बी में सवार होकर टाइटेनिक के मलबे Titanic wreckage को देखने और उसका डाक्यूमेंटेशन के लिए जा रहे थे उनका कहीं कोई अता पता नहीं है। जिस पनडुब्बी पर सवार होकर पांच लोगों ने गहरे समंदर में गोता लगाया उस पनडुब्बी का नाम है सबमर्सिबल टाइटन (Titan submersible)। कार्बन फाइबर से तैयार ये 21 फुट लंबी पनडुब्बी असल में Cyclops-class की पनडुब्बी है असल में ओशनगेट एक्सपेडिशंस का हिस्सा है। इस पनडुब्बी में एक चालक यानी कैप्टन के अलावा चार धन्ना सेठ हैं। जिनमें ब्रिटेन के एक प्रसिद्ध बिजनेसमैन के अलावा एक पाकिस्तानी उद्योग घराने के दो लोग हैं।
ओशनगेट के एडवाइजर डेविड कॉनकैनन के मुताबिक ये पनडुब्बी बीते रविवार की सुबह 6 बजे समंदर में उतरी थी। और जिस वक़्त इस पनडुब्बी ने गहरे समंदर में गोता लगाया था उस समय उसके पास करीब 96 घंटे की ऑक्सीजन थी। लेकिन तीन दिन गुज़र जाने के बाद अब लोगों में घबराहट बढ़ने लगी है क्योंकि पनडुब्बी की ऑक्सीजन लगातार कम हो रही है। ऐसे में पनडुब्बी में सवार लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है और उनके जिंदा लौटने की उम्मीद लगातार कम होती जा रही हैं।
ADVERTISEMENT
टाइटेनिक मलबा देखने का मिशन
बताया जा रहा है कि इस टाइटन पनडुब्बी से टाइटेनिक का मलबा तलाश करने निकले अभियान में अमेरिका का एक कोस्ट गार्ड भी शामिल है। अमेरिकी कोस्ट गार्ड के एक रियर एडमिरल का कहना है कि जिस जगह इस पनडुब्बी ने गोता लगा या है वो समंदर का सबसे गहरा हिस्सा है और समंदर भी काफी उछाल वाला है ऐसे में ये मिशन किसी भी लिहाज से मामूली नहीं था। लिहाजा अब हम सभी अपने तमाम संसाधनों के जरिए उस पनडुब्बी की तलाश में लगे हुए हैं। हमारी कोशिश है कि उस पनडुब्बी में सवार लोगों को सही सलामत वहां से निकाल सकें।
एक घंटा और 45 मिनट के बाद टूटा संपर्क
बताया जा रहा है कि इस पनडुब्बी का रेडियो संपर्क आखिरी समय में कनाडा के एक रिसर्च आइसब्रेकर पोलर प्रिंस जहाज के साथ बना हुआ था। लेकिन गोता लगाने के करीब एक घंटा और 45 मिनट के बाद ही इसका संपर्क टूट गया। अमेरिकी कोस्ट गार्ड के ट्विटर में दावा किया गया है कि पोलर प्रिंस रात भर पानी की सतह पर लगातार खोज कर रहा है। अब प्लान ये है कि कनाडा का बोइंग पी -8 पोसीडॉन P8, Poseidon टोही विमान समंदर के ऊपर उड़ान भरकर पनडुब्बी की टोह लेने की कोशिश करेगा। शिप ट्रैकिंग सैटेलाइट डेटा के मुताबिक मंगलवार को पोलर प्रिंस सुबह के वक़्त सेंट जॉन्स से करीब 680 किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व में मौजूद था।
ADVERTISEMENT
पाकिस्तानी कारोबारी दाऊद और उसका बेटा भी मिशन में शामिल
बताया जा रहा है कि इस मिशन पर विशेषज्ञ लोग सवार हैं। टाइटेनिक के मलबे वाली जगह पर ओशनगेट के मिशन में ऑर्कियोलॉजिस्ट और ओशन बॉयोलॉजिस्ट भी मौजूद हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस मिशन में ब्रिटिश पाकिस्तानी अरबपति कारोबारी शहजादा दाऊद और उसका बेटा सुलेमान भी शामिल थे। इस मिशन को ओशनगेट एक्पीडिशंस कंपनी ने लॉन्च किया था जिसमें प्रति व्यक्ति के लिए 2 50 000 अमेरिकी डॉलर रखे गएथे। ये मिशन आठ दिन का तय किया गया था। कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि सबमर्सिबल टाइटन अपने चालक दल के साथ समंदर में गुम हो गया है। खबर ये भी सामने आ रही है कि इस मिशन में कंपनी के CEO स्टॉकटन रश भी शामिल थे और वो भी उस पनडुब्बी में थे। कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि गुमशुदा पनडुब्बी की तलाश करने और उस पर सवार तमाम लोगों को सुरक्षित वापस लाने के तमाम कोशिशें की जा रही हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT