Titanic Submarine : टाइटन में मारे गए पायलट की बेटी ने क्या कहा?

ADVERTISEMENT

Titanic Submarine : टाइटन में मारे गए पायलट की बेटी ने क्या कहा?
Titanic Submarine Missing Update
social share
google news

Titanic Submarine Missing Update : टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने के चक्कर में टाइटन पनडुब्बी में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में फ्रेंच एक्सपलोरर पॉल आनरी नार्जेलेट की भी मौत हो गई थी। अब उनकी बेटी का बयां सामने आया है।

टाइटन का मलबा मिलने से पहले पॉल आनरी नार्जेलेट की बेटी ने कहा था, ‘टाइटैनिक के पास पनडुब्बी में रहना मेरे पिता को सबसे ज्यादा पसंद था। अगर वे नहीं मिलते हैं तो हमारे लिए यह बहुत दुखद होगा, क्योंकि हम उन्हें दोबारा देख नहीं पाएंगे, लेकिन वह उस जगह पर हैं जहां रहना उन्हें सबसे ज्यादा पसंद था। मैं चाहूंगी कि मेरे पिता की अगर मौत होनी ही है तो ऐसी जगह हो जहां वो सबसे ज्यादा खुश होते हैं।’

OceanGate कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है। 18 जून को OceanGate कंपनी की यह पनडुब्बी सफर पर निकली थी, लेकिन उसके बाद इसका कुछ भी अता-पता नहीं लग रहा था। पनडुब्बी के मलबे की खोज एक रोबोट ने की है। ये रोबोट मानवरहित है और कनाडा के एक जहाज में तैनात है।

ADVERTISEMENT

Ocean Gate Titan Implosion : पनडुब्बी का संपर्क जब जहाज से टूटा तब वो अमेरिकी तट से 900 नॉटिकल माइल्स दूर Cape Code के पूर्व में थी। पनडुब्बी Catastrophic Implosion का शिकार हो गई, लेकिन सवाल ये है कि ये विस्फोट कैसे हो गया?

Catastrophic implosion विस्फोट के विपरीत होता है जिसमें कोई वस्तु अपने आप में समाकर छोटे-छोटे टुकड़ों में बंट जाती है। पनडुब्बी गहरे समुद्र में थी जहां दबाव काफी ज्यादा था। ऐसे में पनडुब्बी में छोटी सी संरचनात्मक खराबी भी विनाश का कारण बन सकती है।

ADVERTISEMENT

टाइटन पनडुब्बी में सवार पांच लोग जाने-माने अरबपति थे। पनडुब्बी में OceanGate के सीईओ स्टॉकटन रश, ब्रिटिश अरबपति हामिश हार्डिंग, पाकिस्तानी टाइकून शहजादा दाऊद और दो लोग और शामिल थे। बताया जाता है कि टाइटैनिक के मलबे तक पहुंचने, वहां घूमने और फिर वापस आने तक का टूर करीब आठ घंटों का रहता है।

ADVERTISEMENT

 

बहुत मुश्किल से मिला मलबा

दरअसल, पानी में नीचे ज्यादा दूर तक रौशनी नहीं जा पाती है, जबकि पनडुब्बी करीब 3 किलोमीटर नीचे थी, ऐसे में सर्च टीम को साफ देखने में काफी परेशानी हो रही थी। समुद्र की 12,500 फीट गहराई में टाइटैनिक का मलबा मौजूद है। संपर्क टूटने के करीब आठ घंटे के बाद यूएस कोस्ट गार्ड को इस बात का अलर्ट मिला।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜