विस्थापित हिन्दू परिवारों के कच्चे मकानों पर बुलडोजर चलवाने वाली टीना डाबी के खिलाफ होगा पक्का एक्शन!

ADVERTISEMENT

विस्थापित हिन्दू परिवारों के कच्चे मकानों पर बुलडोजर चलवाने वाली टीना डाबी के खिलाफ होगा पक्का एक्श...
राजस्थान की सरकार ले सकती है टीना डाबी के खिलाफ एक्शन
social share
google news

tina dabi faces backlash: नौकरशाह टीना डाबी एक बार फिर सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार सुर्खियों में आने का मतलब ये नहीं कि वो किसी अच्छे काम की वजह से चर्चा में है बल्कि इस बार उनका एक फैसला और फैसले पर लिये गए एक्शन की वजह से टीना डाबी का नाम लोगों की जुबान पर छाई हुई हैं। दरअसल राजस्थान के जैसलमेर जिले से करीब चार किलोमीटर दूर अमर सागर इलाके में रह रहे कुछ परिवारों के मकानों को जमीदोज कर दिया गया। 

सरकार लेगी दोषी अफसरों के खिलाफ एक्शन

बताया जा रहा है कि अमर सागर इलाके में पाकिस्तान से आए कुछ हिन्दू परिवार रहते थे। लेकिन कलेक्टर टीना डाबी के एक आदेश के बाद उन परिवारों के मकानों को ढहा दिया गया। इस कार्रवाई के बाद अचानक राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार एक्शन में आती दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि इस मामले में राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने एक बयान जारी किया है। उनका कहना है कि जिन अधिकारियों ने ऐसा किया है उन्हें इसका जवाब देना होगा। इतना ही नहीं जिन अधिकारियों ने गलत किया है उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। 

जैसलमेर की खाली जमीन पर खल रहे थे हिन्दू परिवार

असल में पाकिस्तान से आए कुछ हिन्दू परिवार जैसलमेर की खाली जमीन पर रह रहे थे। राजस्थान सरकार ने उन परिवारों को दस्तावेज भी मुहैया करवाए गए थे। राजस्थान सरकार का कहना है कि किसी को भी पुनर्वसित किए बिना उन्हें बेदखल नहीं किया जा सकता। ऐसे में ये मामला बेहद गंभीर हो जाता है। और इसके लिए अफसरों के खिलाप कार्रवाई तक की जा सकती है। 

ADVERTISEMENT

विस्थापित परिवारों के टेंट और तंबुओं को गिराया

गौरतलब है कि जैसलमेर जिले से करीब चार किलोमीटर दर अमर सागर इलाके में पाकिस्तान से विस्थापित परिवारों के टेंट और तंबुओं को कलेक्टर टीना डाबी के आदेश के बाद गिरा दिए गए। यूआईटी ने 50 से ज़्यादा मकानों को अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए बुलडोजर और जेसीबी की मदद से गिरा दिया गया। 

150 से ज़्यादा लोगों के सिर से छीनी छत

टीना डाबी के इस फैसले के बाद लिए गए एक्शन की वजह से करीब 150 से ज़्यादा महिलाएं, पुरुष और बच्चे अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। उनके सिर से छत छिन गई है। इस सिलसिले में प्रशासन का कहना है कि पाकिस्तान से आए हिन्दू विस्थापितों ने अमर सागर तालाब के किनारे अवैध मकान बनाए थे। इसकी वजह से तालाब का पानी रुक गए। इतना ही नहीं कहा तो यहां तक जा रहा है कि जिस जमीन पर ये परिवार रह रहे थे उसकी क़ीमत बहुत ज्यादा है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜