19 दिन में तिहाड़ में दो मर्डर के बाद अब जागा जेल प्रशासन
Tihar Jail: तिहाड़ में मर्डर होने के बाद अब जेल में हाई सिक्योरिटी वार्ड के बाहर QRT यानी क्विक रिस्पॉन्स टीम तैनात होगी.
ADVERTISEMENT
Tihar Jail: तिहाड़ जेल में गैंगवॉर (Gangwar) में 19 दिन में दो मर्डर (Murder) हो चुके हैं. अब इसके बाद जेल प्रशासन जाग उठा है. टिल्लू ताजपुरिया (Tillu Tajpuriya) के मर्डर के बाद जेल प्रशासन के लिए जवाब देना मुश्किल हो गया है. अब डीजी तिहाड़ ने ये आदेश जारी किया है कि अब जेल में हाई सिक्योरिटी वार्ड के बाहर QRT यानी क्विक रिस्पॉन्स टीम तैनात कि जाएगी. QRT में तमिलनाडु स्पेशल पुलिस, सीआरपीएफ के जवान तैनात होंगे, इन जवानों के पास एंटी राइट्स इक्विपमेंट होंगे, जैसे हेलमेट, बुलेटप्रूफ जैकेट, चिल्ली पावडर जैसी चीजे. जेल के बाहर भी ये QRT टीम हमेशा तैनात रहेगी. जेल के बाहर ITBP के जवानों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.
क्या था पूरा मामला?
तिहाड़ जेल की हाई सिक्योरिटी एरिया में टिल्लू ताजपुरिया बंद था. वहां पहले 4 से 5 बदमाश आते हैं और टिल्लू को ताबड़तोड़ चाकू मारते हैं. ये घटना सुबह करीब 6:11 बजे से लेकर 5 मिनट तक होती रहती है. यानी 5 मिनट तक पहले तो पुलिस वहां आती नहीं है. अब दूसरे सीसीटीवी में पता चला कि 6 बजकर 16 मिनट पर पुलिस अब मौजूद थी. करीब 10 पुलिसवाले एक साथ तैनात थे.
ADVERTISEMENT