तिहाड़ जेल के अस्पताल में गोगी गैंग के गुर्गे पर सुए से हमला, विरोधी गैंग ने की जान से मारने की कोशिश

ADVERTISEMENT

तिहाड़ जेल के अस्पताल में गोगी गैंग के गुर्गे पर सुए से हमला, विरोधी गैंग ने की जान से मारने की कोशिश
social share
google news

हिमांशु मिश्रा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Delhi: तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच गैंगवॉर इस बार अस्पताल तक पहुंच गई। यहां अस्पताल की ओपीडी में दो कैदियों ने गोगी गैंग से जुड़े एक कैदी पर जान से मारने की नीयत से सुए से हमला कर दिया। सूत्रों के मुताबिक बुधवार के रोज सुबह तकरीबन 11.15 बजे जेल की ओपीडी में कैदी डॉक्टर के पास चेकअप के लिये गए थे। वहां पर विचाराधीन कैदी हितेश, गौरव और गुरिंदर भी मौजूद थे। ये तीनों कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। उसी वक्त गौरव और हितेश के बीच किसी बात पर कहासुनी शुरू हो गई। थोड़ी ही देर में ये कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई।

तिहाड़ के अस्पताल में हत्या की कोशिश

आरोप है की गौरव और गुरिंदर ने मिल कर गोगी गैंग से जुड़े हितेश पर जानलेवा हमला कर दिया और इसके लिये एक बेहद ही पैने सुए का इस्तेमाल किया। इस हमले में हितेश बुरी तरह जख्मी हो गया। गनीमत थी की हॉस्पिटल के गेट पर क्यूआरटी तैनात थी, जिसने लहुलुहान हालत में हितेश को बचाया और गौरव और गुरिंदर को काबू कर लिया। गौरव को तुरंत दीन दयाल अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है। 

ADVERTISEMENT

क्या कहा दिल्ली पुलिस ने?

5 मई 2024 की दोपहर थाना हरि नगर में डीडीयू से पुलिस को सूचना मिली कि तिहाड़ जेल से एक घायल को अस्पताल लाया गया है। इसके आधार पर स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली। पता चला कि तिहाड़ जेल में एक कैदी पर हमला हुआ जिसमें हितेश उर्फ ​​हैप्पी, जो कि गोगी गैंग से जुड़ा बताया जा रहा है, घायल हो गया है। हितेश पर हमला करने वाले कैदियों के नाम गौरव और गुरिंदर बताए जा रहे हैं। हितेश नाम के कैदी को चोटें आई हैं और उसका इलाज डीडीयू अस्पताल में कराया जा रहा है।

हितेश उर्फ हैप्पी बवाना थाने के 2019 के एक मर्डर केस में जेल में है। गौरव और गुरिंदर क्रमशः हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में जेल में हैं। हरिनगर पुलिस ने हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया है। ये कोई पहली मर्तबा नहीं है जब तिहाड़ जेल में इस तरह की वारदात हुई है। इससे पहले मई 2023 में तिहाड़ के अंदर टिल्लू ताजपुरिया की बेरहमी से हत्या की गई थी। इस हत्या का वीडियो भी सामने आया था जिससे तिहाड़ के अंदर लचर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे थे।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜