टिफिन बम से खतरा ! टिफिन बम पाकिस्तान का नया टेरर मॉड्यूल

ADVERTISEMENT

टिफिन बम से खतरा !टिफिन बम पाकिस्तान का नया टेरर मॉड्यूल
social share
google news

कमलजीत संधू के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

टिफिन बम का खतरा लगातार पंजाब में मंडरा रहा है। चुनाव से ठीक पहले पंजाब में एक खतरनाक ट्रेंड देखने को मिल रहा है। ये पाकिस्तान की दहशतगर्दी का नया हथियार बताया जा रहा है। नाम है - टिफिन बम, जो दिखने में किसी आम स्कूली बच्चे के टिफिन बॉक्स जैसा दिखता है, लेकिन उसके अंदर होता है भारी मात्रा में RDX। अब इस खतरनाक ट्रेंड के तार पाकिस्तान से जुड़ गए हैं।

पंजाब में टिफिन बम का खतरा

ADVERTISEMENT

गुरुवार को ही पंजाब पुलिस ने एक बड़े टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। उस ग्रुप का नाम था खालिस्तान टाइगर फोर्स। इस संगठन के तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इनके पास से टिफिन बम तो मिला ही था, इसके अलावा 2 पिस्टल, ग्रेनेड और एक पूरा पैकेट विस्फोटक का मिला था। एक अधिकारी बताते हैं कि ये पाकिस्तान की रणनीति है। उसे राज्य में हिंसा फैलानी है, माहौल खराब करना है। वहीं आजतक को भी जानकारी दी गई है कि ये टिफिन बम पाकिस्तान में ही बने हैं।

इससे पहले भी मिला था टिफिन बम

ADVERTISEMENT

दहशतगर्दों की कोशिश है कि इन टिफिन बम को किसी भीड़-भाड़ वाले इलाके में ऱख दिया जाए जिससे ज्यादा नुकसान हो सके। ऐसा कहा गया है कि ये आतंकी किसी त्योहार का इंतजार कर रहे थे। जानकारी के लिए बता दें कि सबसे पहले पंजाब में इसी साल आठ अगस्त को टिफिन बम मिला था। उस वक्त मौके से भारी मात्रा में बारूद और विस्फोटक मिला था। बाद में इस मामले की जांच NIA को सौंप दी गई थी, लेकिन उस 8 अगस्त की घटना के बाद से पंजाब में टिफिन बम का खतरा लगातार बढ़ता रहा है।

ADVERTISEMENT

ड्रोन के जरिए भी भेजी जा रही है खेप

वैसे पाकिस्तान से कई ड्रोन भी इस समय पंजाब में गश्त लगाते दिख रहे हैं। उन ड्रोन के जरिए भी विस्फोटक पदार्थ, ड्रग्स को फेंका जा रहा है। ऐसे में चुनावी मौसम में ये खतरा लगातार बना हुआ है, उसमें टिफिन बम वाले ट्रेंड ने मुसीबत और ज्यादा बढ़ा दी है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜