Whatsapp मैसेज में सुकेश ने जैकलीन से कहा, 'कोर्ट में ब्लैक सूट पहन कर आना'

ADVERTISEMENT

Whatsapp मैसेज में सुकेश ने जैकलीन से कहा, 'कोर्ट में ब्लैक सूट पहन कर आना'
जैकलीन के साथ सुकेश चंद्रशेखर ने अपने प्यार का इजहार किया
social share
google news

Sukesh Love Letter To Jaqueline : दिल्ली की जेल से 500 करोड़ की ठगी को अंजाम देने वाले महाठग सुकेश चंद्रशेखर का एक और सनसनीखेज 'स्कैंडल' का बड़ा खुलासा सामने आ गया है। साथ ही साथ इस महाठग के सिलसिलेवार लिखे गए लव लेटर भी सामने आए हैं जो उसकी वॉट्सऐप चैट से बरामद हुए हैं...और उन वॉट्सऐप चैट ने एक तरह से बवाल खड़ा कर दिया है। 

सुकेश के जैकलीन को लिखे Love Letter

सुकेश चंद्रशेखर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडिस को जो लव लेटर लिखें हैं अब उनका मजमून जमाने के सामने आ चुका है। उन लव लेटर में सुकेश ने न सिर्फ अपने प्यार का इजहार अलग अलग तरीके से किया बल्कि बड़ी ही चतुराई और शातिर तरीके से उसने बॉलीवुड हीरोइन को डराया भी और धमकाया भी। दिल्ली जेल से किए गए सुकेश के गुनाहों के सबूत आजतक के पास मौजूद हैं। 

विदेशी नंबर से दर्जनों मैसेज 

खुलासा यही है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन को जेल से सुकेश ने विदेशी नंबर से दर्जनों मैसेज किए। जो इस बात पर सवाल उठाने के लिए काफी हैं कि जेल में रहते हुए उसके पास ऐसा मोबाइल कब कहां और कैसे पहुँचे जिस पर विदेशी नंबर का सिम था।  ऐसे में कहा जा सकता है कि सुकेश चंद्रशेखर के मैसेज से सनसनी फैल गई है। लेकिन इससे भी ज़्यादा हैरतअंगेज उस लव लेटर की इबारत है जिसमें उसने जैकलीन को बेबी कहकर पुकारा है। मजे की बात ये है कि सुकेश चंद्रशेखर ने अपने लव लेटर में जैकलीन फर्नांडीस को बाकायदा काला सूट या काली ड्रेस पहनकर अदालत जाने की बात कही थी। गरज ये कि सुकेश किसी भी सूरत में जैकलीन से अपने प्यार के इजहार के बदले उनका इकरार भी चाहता था। सुकेश ने वाट्स एप पर जैकलीन को मैसेज किया जिसमें कहा, 'कोर्ट ने ब्लैक शूट पहन कर आना' । 

ADVERTISEMENT

जैकलीन से काली ड्रेस पहनकर आने को कहा था सुकेश ने

मैसेज और इजहार ए मोहब्बत

ये इस बात का इशारा है कि सुकेश किसी भी सूरत में जैकलीन के जरिए अपने प्यार का इकरार चाहता था।  सुकेश के जरा इस मैसेज पर गौर कीजिए जिसमें उसने लिखा था कि 

'बेबी, इस महीने 6 तारीख को हमारी अदालत में तारीख है और अगर तुमको वीडियो कॉल के माध्यम से पेश किया जा रहा है तो प्लीज काला कुर्ता या काले रंग में गी कुछ भी पहनें, जिससे मुझे ये पता चल जाएगा कि तुमने मेरे सभी मैसेज देखे हैं और मेरी ही तरह तुम भी मुझे बहुत प्यार करते हो... बेबी ..... मैं तुम्हें बहुत याद करता हूं... लव यू बेबी गर्ल, तुम हमेशा के लिए मेरी हो'। 
(baby this month On 6th we have a court date and if you being produce thru VC please wear a black kurta or wear a anything in black, so that I know you have seen all my messages and you Love 💕 so baby and missing you Ton I love you baby girl you are mine mine forever...)

ADVERTISEMENT

काला सूट पहनकर आने की डिमांड

अब जरा इस मैसेज की तरफ देखिये...

ADVERTISEMENT

'बेबी, इस महीने 6 तारीख को हमारी अदालत में तारीख है और अगर तुमको वीडियो कॉल के माध्यम से पेश किया जा रहा है तो प्लीज काला कुर्ता या काले रंग में ही कुछ भी पहनें, जिससे मुझे ये पता चल जाएगा कि तुमने मेरे सभी मैसेज देखे हैं और मेरी ही तरह तुम भी मुझे बहुत प्यार करते हो... बेबी ..... मैं तुम्हें बहुत याद करता हूं... लव यू बेबी गर्ल, तुम हमेशा के लिए मेरी हो'
“ baby this month On 6th we have a court date and if you being produce thru VC please wear a black kurta or wear a anything in black, so that I know you have seen all my messages and you Love 💕 so baby and missing you Ton I love you baby girl you are mine mine forever…”

 

सुकेश के मैसेज जो उसने जैकलीन को भेजे

इस बात पर भड़का सुकेश

अब सुकेश का ये मैसेज देखिये जिसमें वो जैकलीन के सामने अपने प्यार के साथ साथ गुस्से का इजहार कर रहा साथ ही साथ उसे धमकाने की फिराक में भी नज़र आ जाएगा। ये सुकेश ने तब लिखा जब जैकलीन कोर्ट की सुनवाई में ब्लैक कुर्ता पहन कर नहीं आई। सुकेश बहुत भड़का, नाराज हुआ और फिर जैकलीन को ये मैसेज किया ...
'बेबी, देखकर बहुत दुख हुआ कि तुमने उस रोज अदालत की सुनवाई के दौरान कुछ भी काला नहीं पहना था.. बेबी, मुझे सच में समझ नहीं आ रहा है कि तुम्हारे दिमाग में क्या चल रहा है...भाग जाने या मुझसे बचने से किसी भी तरह से कोई मदद नहीं मिलने वाली है, यह तो होकर रहेगा... मैं हर तरह से तुम्हारे साथ हूं और मैं फिर से कह रहा हूं कि मैं बिना किसी दिक्कत के आपकी जरूरत की हर चीज करने को तैयार हूं'
(Baby it's really upset to see you did not wear Black on that day during the court hearing baby I really don't understand what are you even think thinking running away or avoiding me is not going to help in anyway has it is only going to be me by your side in all from of ways am again repeating am ready to do everything that you need without any issues...)

सुकेश के कहने पर जब जैकलीन कोर्ट की सुनवाई में ब्लैक कुर्ता पहन कर नहीं आई तो सुकेश बहुत भड़का, नाराज और फिर जैकलीन को मैसेज किया 
'बेबी, देखकर बहुत दुख हुआ कि तुमने उस रोज अदालत की सुनवाई के दौरान कुछ भी काला नहीं पहना था.. बेबी, मुझे सच में समझ नहीं आ रहा है कि तुम्हारे दिमाग में क्या चल रहा है...भाग जाने या मुझसे बचने से किसी भी तरह से कोई मदद नहीं मिलने वाली है, यह तो होकर रहेगा... मैं हर तरह से तुम्हारे साथ हूं और मैं फिर से कह रहा हूं कि मैं बिना किसी दिक्कत के आपकी जरूरत की हर चीज करने को तैयार हूं'
(Baby it's really upset to see you did not wear Black on that day during the court hearing baby I really don't understand what are you even think thinking running away or avoiding me is not going to help in anyway has it is only going to be me by your side in all from of ways am again repeating am ready to do everything that you need without any issues...)

जैकलीन को हौसला 

30 जून को भेजे गए इस मैसेज में सुकेश ने जैकलीन को हौसला दिया था...
'वाट्स एप पर 30 जून को सुकेश ने मैसेज भेजकर ट्रोल्स से परेशान नहीं होने को कहा सुकेश ने जैकलीन को मैसेज में कहा .. 'बेबी, मैं जानता हूं कि तुम अपने नाम में एक एक्स्ट्रा ई जोड़ने के बारे में कुछ ट्रोल से बेहद परेशान हैं, लेकिन इस बात से तनिक भी परेशान होने की जरूरत नहीं, ये लोग ट्रोलिंग वाकई बकवास हैं,....तुम तो मेरे सपनों की रानी हो...राजकुमारी हो, रॉक स्टार हो... और सुपर स्टार बनने जा रहे हैं'
(baby I know you upset about latest trolls about adding extra E in your name, but vava don't bother as non if this people what trolling or worth are shit, you are my princess you are rock star...you are going to be a super star...)

जैकलीन के लिए फिल्म की डील

जैकलीन के लिए फिल्मी प्रोड्यूसर के साथ अपनी डील के बारे में सुकेश ने अपनी बात कुछ इस तरह से कही...
'सुनो... अगले कुछ हफ्तों में लवराजन एक फिल्म के लिए आपसे संपर्क करेंगे, मैंने उनके साथ डील कर ली है, यह आपके लिए बहुत बेहतरीन डील हो सकती है बेबी.... और लिलीज़ आई के साथ मेरी बेबी गर्ल की ओर से यह तोहफा है। आपको एक संदेश कार्ड भेजा था उम्मीद है पसंद आया होगा और .... आशा है कि आपने उसे देखा होगा।'
(Know in the next couple of the weeks LUVRAJAN will approach you for a movie I have sorted out the deal with him it is going to be very big one for you baby and this the gift from side my baby girl for you baby along with Lillys I had sent you a message card hope you liked that and hope you saw it…)
दिल्ली के तिहाड़ और उसके बाद मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्र शेखर लगातार जैकलीन को एक के बाद एक वाट्स एप पर मैसेज भेजता रहा, जब जैकलीन ने मैसेज का जवाब नहीं दिया तो सुकेश ने जैकलीन को ऑडियो मैसेज भी भेजे
'18वीं कोर्ट की पेशी वीडियो कॉल पर है, प्लीज कोई भी रंग का बहुरंगी कुर्ता या बिना किसी डिजाइन की सादा सफेद शर्ट पहनें, मुझे मालूम है कि आपने यह संदेश देखा है... मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।'
( 18th court production on VC please wear any Colored are a multi colored Kurta or just a plain white shirt without a any design that I know that you seen this message....I love you so much...)
सुकेश जेल से लगातार जैकलीन को अपने प्यार का इजहार करते हुए मैसेज करता रहा, लेकिन जैकलीन ने मैसेज को इग्नोर करना जारी रखा तो सुकेश Indirectly उसे धमकाता रहा.…इसी बीच जैकलिन ने दिल्ली पुलिस के पास एक शिकायती लेटर भेजा है साथ ही साथ जैकलीन ने कोर्ट से गुहार भी लगाई है जिसमें उसने साफ साफ लिखा है कि सुकेश मुझे धमका रहा है...मुझे परेशान कर रहा है... जैकलीन ने जब सुकेश के तमाम मैसेज को इग्नोर करना शुरू किया तो सुकेश कोर्ट की सुनवाई के दौरान WebEx chat room में ही मैसेज करने लगा....
'बेबी, मैं तुम्हें जानता हूं, तुम जो कुछ भी कर रही हो, उससे मुझे ही तकलीफ हो रही है और इसमें कुछ बात है और मैं जानता हूं कि तुम मुझसे प्यार करती हो।'
(Baby I know you me what ever you are doing its only hurting me and there is know point and I know you love me...Stop shying away am sure you saw my message on WebEx chat box of yesterday however you are looking yesterday pretty)
हाई सिक्योरिटी जेल से लगभग 500 करोड़ से ज्यादा की ठगी को जेल के अफसरों के साथ अंजाम देने वाला सुकेश ने जेल के सिस्टम को मजाक बनाकर लगातार मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया। जाहिर है मामला संगीन है तभी तो कोर्ट ने पुलिस और जेल प्रशासन से जवाब मांगा है...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜