दिल्ली में गोलियां चलाने और एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने के आरोप में तीन नाबालिगों को पकड़ा!
दिल्ली के कबीर नगर क्षेत्र में रंगदारी वसूलने के लिए एक व्यापारी के घर के बाहर कथित रूप से गोलियां चलाने और उसके भतीजे की पिटाई करने को लेकर तीन किशोरों को पकड़ा है।
ADVERTISEMENT
Delhi News : दिल्ली के कबीर नगर क्षेत्र में रंगदारी वसूलने के लिए एक व्यापारी के घर के बाहर कथित रूप से गोलियां चलाने और उसके भतीजे की पिटाई करने को लेकर तीन किशोरों को पकड़ा गया है।
आरोपियों के पास से एक देशी पिस्तौल भी मिली है। चार जनवरी की शाम को कबीर नगर में गोलियां चलने और एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने के बारे में एक पीसीआर कॉल मिली थी। छोटा-मोटा कारोबार-धंधा करने वाले मुरसलीन ने पुलिस को बताया कि उसके पास रंगदारी के लिए कॉल आ रहे हैं।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि बृहस्पतिवार को कुछ लोगों ने उसके घर के बाहर शीशे की एक बोतल तोड़ दी और उसे बाहर आने की चुनौती दी।
ADVERTISEMENT
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ जब वह (शिकायतकर्ता) बाहर नहीं आया तब आरोपी ने उसकी कार पर गोली दागी और घर लौट रहे उसके 25 साल के भतीजे के साथ मारपीट की।’’
पुलिस के अनुसार हत्या के प्रयास समेत विभिन्न आरोपों को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है तथा तीन किशोरों को पकड़ा गया है।
ADVERTISEMENT
पुलिस ने कहा कि वह बाकी आरोपियों की धर-पकड़ की कोशिश कर रही है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT