पंजाब के तरनतारन में पाकिस्तान की सीमा के पास तीन किलोग्राम हेरोइन, चार कारतूस बरामद
पंजाब के तरनतारन जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक खेत से करीब तीन किलोग्राम हेरोइन और चार कारतूस बरामद किए गए हैं। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
ADVERTISEMENT
Punjab Drugs Recovered : पंजाब के तरनतारन जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक खेत से करीब तीन किलोग्राम हेरोइन और चार कारतूस बरामद किए गए हैं।
अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर रविवार रात को कलश हवेलियां गांव के बाहरी इलाके में एक तलाशी अभियान चलाया।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान उन्हें एक पैकेज में आधी जली अवस्था में 2.992 किलोग्राम वजनी प्रतिबंधित वस्तुओं के तीन छोटे पैकेट मिले।
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि पैकेज से .30 मिमी हथियार के चार कारतूस भी बरामद किए गए।
ऐसा संदेह है कि इस पैकेज को ड्रोन से गिराया गया क्योंकि इसमें एक लोहे का छल्ला जुड़ा मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ये कोई पहली मर्तबा नहीं है, जब ड्रोन के जरिए ड्रग्स सीमा पार से आए हो।
ADVERTISEMENT
इनपुट - पीटीआई
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT