दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को चाकू मारने और लूटने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को चाकू मारने और लूटने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
आरोपी पुलिस गिरफ्त में
social share
google news

Delhi Crime News:  दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को चाकू मारने और लूटने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी सागर सिंह कलसी के मुताबिक, हेड कांस्टेबल मोहित पर तीन लोगों ने हमला कर दिया था और उसके साथ लूटपाट की थी।

घटना उस समय हुई थी, जब मॉडल टाउन ट्रैफिक सर्किल पर तैनात मोहित बुधवार को ड्यूटी करके घर लौट रहे थे। उस दौरान वो पुल के पास पेशाब करने के लिए रुके थे। इस दौरान उन पर हमला हो गया।  मोहित बुरी तरह घायल हो गए थे और उनके हाथ और पैर में चोट लगी थी।

डीसीपी सागर सिंह कलसी के मुताबिक, अनूप को जगतपुर के पास पुस्ता रोड से गिरफ्तार किया गया। उसके सहयोगियों आरिफ और आबिद ने मोहित को चाकू मारा था इतना ही नहीं उनके ई-वॉलेट से 63,000 रुपये निकाल लिए थे। यहां तक कि पीड़ित का मोबाइल फोन भी बेच दिया था। आरिफ को सीलमपुर में एसईएम अदालत के बाहर गिरफ्तार किया गया। आबिद को गामड़ी गांव से पकड़ लिया गया।

ADVERTISEMENT

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हेड कांस्टेबल मोहित के चार एटीएम कार्ड, उनके बैंक खाते से निकाले गए 60,000 रुपये और अन्य व्यक्तियों से छीने गए चार मोबाइल फोन बरामद किए गए।

(इनपुट - पीटीआई)

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜