सिरफिरे की धमकी : 12वीं की छात्रा से कहा, फिजिकल रिलेशन बनाओ वरना भाई-पिता को मार डालूंगा
Threatened by eccentric youth, told 12th student, make physical relation or else I will kill brother and father, Ghaziabad crime news
ADVERTISEMENT
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रहने वाला एक परिवार काफी डरा हुआ है. दरअसल, इस परिवार की 12वीं की छात्रा को एक सिरफिरा युवक पिछले कई महीने से परेशान कर रहा है. ये युवक कभी छात्रा को किडनैप कर रेप की धमकी देता है.
तो कभी उसके भाई और पापा की हत्या की धमकी देता है. इन धमकियों से भी सिरफिरे का मन नहीं भरा. ये युवक एक बार छात्रा को रास्ते में जबरन गाड़ी में खींचने का प्रयास भी कर चुका है. हालांकि, किसी तरह लड़की उसके चंगुल से बच निकली थी.
ये छात्रा कभी भी अपनी सोसायटी से बाहर जाती तो सिरफिरा पीछा करने लगता था. सिरफिरा युवक कई बार छात्रा से छेड़छाड़ भी कर चुका है. इस वजह से लड़की और उसके परिवार ने घर से बाहर निकलना छोड़ दिया.
ADVERTISEMENT
आखिरकार थक-हारकर छात्रा ने 20 जुलाई 2021 को गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में शिकायत दी. इस मामले में पुलिस ने छेड़छाड़, गाली-गलौज, धमकी देने और जबरन उठाने का प्रयास करने की धाराओं में मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने सिरफिरे को दबोचा, चौंकाने वाली ये बात आई सामने
ADVERTISEMENT
इंदिरापुरम थाने की पुलिस ने बताया कि आरोपी सिरफिरे साहिल उर्फ शहजाद को गिरफ्तार कर लिया गया. उसे न्यायिक हिरासत में जेल भी भेज दिया गया. इससे पूछताछ में ये बात सामने आई है कि वो सिर्फ इस छात्रा का पीछा नहीं करता था. बल्कि इस तरह कई लड़कियों का पीछा कर वो उनसे छेड़छाड़ का प्रयास कर चुका है. हालांकि, इन घटनाओं के संबंध में पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है.
ADVERTISEMENT
अभी भी डर के साये में परिवार : छात्रा
पीड़ित छात्रा ने CRIME TAK को बताया कि सिरफिरे युवक साहिल की वजह से उसका परिवार अभी भी डरा हुआ है. क्योंकि डर इस बात का है कि कब वो जेल से जमानत पर बाहर आ जाए. और परिवार के लिए मुसीबत बन जाए. इसलिए उसे कड़ी सज़ा मिले. ऐसा नहीं होने पर मेरे साथ कभी भी कोई घटना हो सकती है.
पीड़ित छात्रा ने बताया कि जब वो सोसायटी के बाहर निकलती थी तो वो अक्सर पीछा करता था. लेकिन शुरुआत में मैंने उसे नजरअंदाज किया. फिर एक दिन अचानक मेरे फोन पर उसका मैसेज आया. तब चौंक गई. उसे मेरा नंबर कैसे मिला. इसके बाद वो कभी गंदे मैसेज भेजता तो कभी धमकी देता.
कई लड़कियों का पीछा कर दे चुका है धमकी
पीड़ित छात्रा ने बताया कि सिरफिरा युवक साहिल उसे धमकी देता था. वो कहता था कि फिजकिल रिलेशन बनाओ वरना तुम्हारे भाई और पिता की हत्या कर दूंगा. इसके अलावा ये धमकी भी देता था कि किडनैप कर रेप करूंगा. छात्रा ने बताया कि अभी तक सोसायटी की कई ऐसी लड़कियां मिलीं है जिनके साथ साहिल ने छेड़छाड़ और धमकी दी थी.
लेकिन उन लड़कियों ने इसकी शिकायत पुलिस से नहीं की. लेकिन मैं उसे सजा दिलाना चाहती हूं. क्योंकि उसकी वजह से आज मेरा पूरा परिवार डरा हुआ है. बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले रहे हैं.
ADVERTISEMENT