नस्लीय टिप्पणी के लिए इस खिलाड़ी ने पुजारा से मांगी माफी, बुलाया था 'स्टीव' चेतेश्वर पुजारा को भी होना पड़ा था नस्लवाद का शिकार
"नस्लीय टिप्पणी करने वाले खिलाड़ी ने पुजारा से मांगी माफी, बुलाया था 'स्टीव' चेतेश्वर पुजारा को भी होना पड़ा था नस्लवाद का शिकार, Get more crime stories in Hindi on Crime Tak."
ADVERTISEMENT
pujrara racial remark story : भारतीय टेस्ट टीम के अभिन्न अंग चेतेश्वर पुजारा को भी नस्लवाद का शिकार होना पड़ा था। साल 2015 में यॉर्कशायर काउंटी के लिए खेलने के दौरान पुजारा को साथी खिलाड़ी 'स्टीव' कहकर पुकारते थे। अब समरसेट के तेज गेंदबाज जैक ब्रूक्स ने पुजारा को 'स्टीव' नाम से बुलाने पर माफी मांग ली है। ब्रूक्स उस दौरान यॉर्कशायर काउंटी के लिए ही क्रिकेट खेला करते थे। साथ ही, ब्रूक्स ने 2012 में किए गए दो नस्लवादी ट्वीट्स के लिए भी खेद जताया है। ब्रुक्स पर आरोप है कि उन्होंने इंग्लिश तेज गेंदबाज टायमल मिल्स और ऑक्सफोर्डशायर के लिए माइनर काउंटी क्रिकेट खेलने वाले स्टीवर्ट लॉडैट के खिलाफ नस्लवादी शब्दों का इस्तेमाल किया।
जैक ब्रूक्स ने अपने बयान में कहा, 'मैं स्वीकार करता हूं कि 2012 में मेरी ओर से किए गए दो ट्वीट्स में इस्तेमाल की गई भाषा अस्वीकार्य थी और मुझे इसका इस्तेमाल करने का गहरा अफसोस है। मैं इन ट्वीट्स को देखने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए किए गए किसी भी अपराध के लिए बिना शर्त माफी मांगता हूं।'
ADVERTISEMENT