इस भारतीय गैंगस्टर ने कराया हाफिज सईद के घर के बाहर ब्लास्ट, बबलू श्रीवास्तव RAW का एजेंट !

ADVERTISEMENT

इस भारतीय गैंगस्टर ने कराया हाफिज सईद के घर के बाहर ब्लास्ट,बबलू श्रीवास्तव  RAW का एजेंट !
social share
google news

Babloo Srivastava : मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के घर के बाहर ब्लास्ट बबलू श्रीवास्तव ने कराया था, ये आरोप लगाया है पाकिस्तान ने। 2021 जून में हाफिज सईद के घर के बाहर ये धमाका हुआ था। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 2 पुलिसकर्मी समेत 24 लोग जख्मी हुए थे।

किस आधार पर लिया बबलू श्रीवास्तव का नाम ?

हाफिज सईद इन दिनों टेरर फंडिंग के मामले में लाहौर की कोट लखपत जेल में बंद है। CTD अफसर के मुताबिक, इस मामले में पीटर पॉल डेविड को सबसे पहले गिरफ्तार किया गया था। पाकिस्तान का दावा है कि डेविड का संबंध RAW के दो एजेंट्स है। ये एजेंट्स बबलू श्रीवास्तव और अली बुदाइश हैं। इन्हीं दोनों एजेंट्स ने डेविड को फंडिंग की।

ADVERTISEMENT

यहां सवाल उठता है कि

क्या पीटर का दावा सही है ?

ADVERTISEMENT

क्या दोनों एजेंट्स ने पीटर को फंडिंग की ?

ADVERTISEMENT

लेकिन इसके पीछे वजह क्या थी और किसके इशारे पर ऐसा किया गया ?

पाक के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह खान ने कहा, 'हमारे पास सबूत हैं कि इस हमले के पीछे भारत का हाथ था। भारत पाकिस्तान में बैन तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का भी समर्थन कर रहा है।'

उधर, पाकिस्तान के पंजाब काउंटर टेररिज्म (CTD) के एडिशनल इंस्पेक्टर जनरल इमरान महमूद ने दावा किया कि हमें पता चला है कि भारत की ओर से पाकिस्तान में कई माध्यमों से आतंक फैलाने के लिए फंडिंग भी की गई है।

इमरान महमूद ने कहा कि संजय तिवारी रॉ ऑपरेटर है और बबलू श्रीवास्तव के टेरर नेटवर्क का सुपरवाइजर है। उन्होंने दावा किया कि संजय तिवारी समी उल हक और नवीद अख्तर का हेंडलर था, जिन्होंने इस विस्फोट को अंजाम दिया था।

बबलू को किडनैपिंग किंग कहा जाता है। उसके नाम पुलिस ने अपहरण के करीब 60 मामले दर्ज किए थे। फिलहाल, वह बरेली की सेंट्रल जेल में बंद है।

कर्नाटक में युवक ने पिता की हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े किए

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜