अयोध्या राम मंदिर के लिए 11 करोड रुपये का मुकुट दिया सूरत के इस डायमंड कारोबारी ने

ADVERTISEMENT

अयोध्या राम मंदिर के लिए 11 करोड रुपये का मुकुट दिया सूरत के इस डायमंड कारोबारी ने
ग्रीन लैब डायमंड कंपनी के मालिक मुकेश भाई पटेल
social share
google news

संजय सिंह राठौड़ की रिपोर्ट

Ayodhya News : अयोध्या के इतिहास में 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक रहा है । राम जन्मभूमि पर बने राम मंदिर में भगवान राम लला विधिवत रूप से विराजमान हो चुके हैं । अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बने भगवान श्री राम के मंदिर के लिए सूरत के डायमंड कारोबारी ने 11 करोड रुपए की कीमत का एक मुकुट दान किया है। मुकुट दान करने के लिए डायमंड कारोबारी अपने परिवार समेत खुद अयोध्या धाम राम मंदिर पहुंचे थे ।

सूरत के डायमंड कारोबारी मुकेश पटेल ने अपनी ग्रीन लैब डायमंड कंपनी में ही सोना, डायमंड, और नीलम जड़ित कल 6 किलो के वजन वाला भगवान रामलला के लिए मुकुट तैयार करवाया था। 11 करोड़ की कीमत से बने मुकुट को भेंट करने के लिए डायमंड कारोबारी मुकेश पटेल सह परिवार रामलला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के एक दिन पूर्व ही अयोध्या पहुंच गए थे और मंदिर के मुख्य पुजारी को गर्भ गृह में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट को भगवान श्री रामलला के लिए तैयार किए गए सोने और अन्य आभूषणों जनित मुकुट को अर्पण किया था ।

ADVERTISEMENT

ग्रीन लैब डायमंड कंपनी के मालिक मुकेश भाई पटेल 



विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय खजांची दिनेश भाई नाव डिया ने बताया कि ग्रीन लैब डायमंड कंपनी के मालिक मुकेश भाई पटेल ने अयोध्या के विश्व प्रसिद्ध नवनिर्मित मंदिर में विराजमान होने वाले भगवान श्री राम के लिए कुछ आभूषण अर्पण करने के लिए सोचा था । जिसके अनुसंधान में ग्रीन लैब डायमंड कंपनी के मुकेश पटेल ने अपने परिजनों और कंपनी में परामर्श कर के तय किया कि भगवान श्री राम के लिए सोना और अन्य आभूषणों से जड़ित मुकुट अर्पण किया जाएगा । भगवान रामलला की मूर्ति के मुकुट के लिए माप लेने के लिए कंपनी के दो कर्मचारी अयोध्या भेजे गए थे । कंपनी के कर्मचारी मूर्ति का माप लेकर सूरत आए उसके बाद मुकुट बनाने का काम शुरू किया गया था । 

कुल 6 किलो वजन के इस मुकुट में 4 किलो सोना उपयोग हुआ है उसके उपरांत छोटे-बड़े साइज के डायमंड, माणिक, मोती और नीलम जैसे रत्न जड़े गए हैं। तमाम सामग्री का उपयोग करने के बाद मुकुट का जो स्वरूप सजा है उसे अयोध्या के विश्व प्रसिद्ध नवनिर्मित मंदिर में विराजमान हुए भगवान रामचंद्र के मस्तक पर के लिए भेंट किया गया है।सूरत के डायमंड कारोबारी मुकेश पटेल ने अयोध्या राम जन्मभूमि ट्रस्ट के मंत्री चंपतराय जी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक जी, महामंत्री मिलन जी और दिनेश नावडिया की उपस्थिति में 11 करोड़ का मुकुट अर्पण किया था ।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜