पहले थर्ड जेंडर राहुल बना रागिनी और फिर कर ली प्रेमी से शादी, फिर खाया धोखा

ADVERTISEMENT

पहले थर्ड जेंडर राहुल बना रागिनी और फिर कर ली प्रेमी से शादी, फिर खाया धोखा
रागिनी और संतोष
social share
google news

Rahul Become Ragini: यूपी के कौशांबी से एक बेहद दिलचस्प और हैरतअंगेज किस्सा सामने आया है। यहां बॉयफ्रेंड से शादी करने के लिए एक थर्ड जेंडर पहले तो सर्जरी करवाकर लड़की बन गया और फिर उसने मंदिर में शादी कर ली। समलैंगिक लड़के के प्यार में राहुल से रागिनी तो बन गया लेकिन 8 लाख रुपये खर्च करने के बाद भी धोखा खाने से नहीं बच सका। और इस आखिरी धोखा खाने के बाद अब रागिनी ने पुलिस से शिकायत की है। 

राहुल से बना रागिनी और उसका प्रेमी संतोष

राहुल से रागिनी बनने का इरादा

Third Gender Marriege: वो  थर्ड जेंडर था लेकिन एक लड़के से प्यार करता था। जब प्यार उसकी हद से काफी आगे बढ़ गया तो उसने राहुल से रागिनी बनने का इरादा कर लिया। और फिर उसने अपने ही प्रेमी के साथ शादी भी कर ली और पति पत्नी बनकर रहने लगे। लेकिन कुछ अरसा बाद प्रेमी राहुल से रागिनी बनी अपनी प्रेमिका को छोड़कर अपने घरवालों के पास चला गया। हालात कुछ ऐसे बदले कि घरवालों ने रागिनी को उससे मिलने ही नहीं दिया। ऐसे में रागिनी के लिए जिंदगी के झंझट बढ़ने लगे और माली हालत धीरे धीरे और खराब होने लगी। 

थर्ड जेंडर की वजह से भेद भाव 

मिली जानकारी के मुताबिक थर्ड जेंडर राहुल कुमार कौशांबी इलाके के चक एलई रोशन उर्फ दुल्हनियापुर का रहने वाला है। घर में मां पिता ने थर्ड जेंडर की वजह से उसके साथ भेद भाव करना शुरू कर दिया था। जिससे तंग आकर उसने घर छोड़ दिया था। बचपन से होश संभालने तक नाच गाकर जैसे तैसे उसकी जिंदगी की गुजर बसर चल रही थी। 

ADVERTISEMENT

प्रेमी से शादी की और फिर खाया धोखा

दोस्ती प्रेम में बदल गई

साल 2016 में राहुल की मुलाकात हिसामपुर गांव के रहने वाले सतीश उर्फ संतोष से हुई । दोनों की दोस्ती प्रेम में बदल गई। राहुल कुमार के मुताबिक उसने अपनी जमा पूंजी से अपना जेंडर चेंज करवा लिया। उसे ऐसा करने के लिए संतोष ने ही कहा था। करीब 8 लाख रुपये खर्च करने के बाद वो राहुल से रागिनी बन गया। और फिर दोनों ने एक मंदिर में जाकर शादी कर ली। इसके बाद दोनों साथ साथ रहने भी लगे। ये सिलसिला छह महीनों तक चला। लेकिन तभी अचानक सतीष उर्फ संतोष के घरवालों ने उसे ढूंढ़ लिया और उसे अपने साथ ले गए। 

जांच का भरोसा 

रागिनी का आरोप है कि घर जाने के बाद सतीश अब उससे बात तक नहीं करता है। सतीश से मिलने उसके घर गया तो वहां उसके साथ मारपीट हुई। राहुल दलित समाज से है। इस वजह से सतीश के घरवाले उससे मिलने नहीं दे रहे। घरवालों के बहकावे में आकर सतीस ने मिलना जुलना और बात तक करना बंद कर दिया है। रागिनी ने इस सिलसिले में जब पुलिस में रिपोर्ट लिखाई तो पुलिस ने उसे जांच का भरोसा दिया है और जांच रिपोर्ट के हिसाब से ही कार्रवाई करने की बात कही है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜