महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी के बाद घिरे धर्मगुरू कालीचरण, केस दर्ज

ADVERTISEMENT

महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी के बाद घिरे धर्मगुरू कालीचरण, केस दर्ज
social share
google news

RAIPUR/DHARMA SANSAD CONTROVERSY : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद पर विवाद हो गया है। यहां मौजूद धर्मगुरु कालीचरण ने महात्मा गांधी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जिसके लिए उनको घेरा जा रहा है। सोशल मीडिया पर कालीचरण का वीडियो वायरल होने के बाद इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है। महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने भी कालीचरण पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा कि बापू के कातिल अब तक जिंदा हैं, जिसके लिए वे शर्मिंदा हैं।

कांग्रेस समेत दूसरे दलों के नेता भी कालीचरण की तीखी आलोचना कर रहे हैं। बता दें कि रविवार को धर्मगुरु कालीचरण ने महात्मा गांधी की हत्या के लिए नाथूराम गोडसे की सराहना की और कहा कि लोगों को धर्म की रक्षा के लिए सरकार के प्रमुख के रूप में एक कट्टर हिंदू नेता का चुनाव करना चाहिए। रायपुर की धर्म संसद से ही जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए नवाब मलिक ने लिखा, 'सत्य, अहिंसा को झूठ और हिंसक कभी हरा नहीं सकते, बापू हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं।'

जो वीडियो नवाब मलिक ने शेयर किया वह महंत राम सुंदर का बताया जा रहा है। महंत इस वीडियो में कालीचरण द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों की निंदा करते हुए खुद को धर्म संसद से अलग कर लेते हैं, जिसके लिए उनकी तारीफ हो रही है। इससे पहले कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने तल्ख शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा था, 'यह भगवाधारी फ्रॉड राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सरेआम गालियां दे रहा है, इसे तत्काल अंदर करना चाहिए। गांधी जी से किसी को वैचारिक मतभेद हो सकता है, पर उनका अपमान करने का हक किसी को नहीं है। यह अक्षम्य अपराध है।'

ADVERTISEMENT

कालीचरण के खिलाफ केस दर्ज

बापू के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने की वजह से कालीचरण के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। छत्तीसगढ़ में ही टिकरापारा थाने में धारा 505(2) और 294 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया है। संत कालीचरण के खिलाफ रायपुर के पूर्व महापौर और वर्तमान सभापति प्रमोद दुबे ने शिकायत दर्ज कराई थी।

ADVERTISEMENT

क्या है मामला

ADVERTISEMENT

रायपुर के रावण भाटा मैदान में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन दिवस पर बोलते हुए, कालीचरण ने कहा, "इस्लाम का लक्ष्य राजनीति के माध्यम से राष्ट्र पर कब्जा करना है। हमारी आंखों के सामने उन्होंने 1947 में कब्जा कर लिया था। उन्होंने पहले ईरान, इराक और अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था। उन्होंने राजनीति के माध्यम से बांग्लादेश और पाकिस्तान पर कब्जा कर लिया थाष मैं नाथूराम गोडसे को सलाम करता हूं कि उन्होंने मोहनदास करमचंद गांधी की हत्या की।''

नवाब मलिक को बॉम्बे हाई कोर्ट ने दिया झटका, समीर वानखेड़े परिवार पर नहीं करेंगे कमेंटसमीर वानखेड़े की पत्नी को मिली 'दाऊद- नवाब मलिक' की फोटो ? नवाब मलिक को वानखेड़े की पत्नी का जवाब

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜