गुरुग्राम के निजी अस्पताल के ‘ब्लड बैंक’ से चोरी, गोपनीय जानकारी वाला लैपटॉप उड़ा ले गए चोर
Haryana Crime News: गुरुग्राम में एक निजी अस्पताल के ‘ब्लड बैंक’ कार्यालय से एक लैपटॉप कथित तौर पर चोरी हो गया, जिसमें गोपनीय जानकारी थी।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
Haryana Crime News: गुरुग्राम में एक निजी अस्पताल के ‘ब्लड बैंक’ कार्यालय से एक लैपटॉप कथित तौर पर चोरी हो गया, जिसमें गोपनीय जानकारी थी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ‘फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट’ में ‘ब्लड बैंक’ की प्रमुख डॉ. संगीता अग्रवाल की शिकायत के अनुसार पांच अगस्त को उनके कार्यालय से लैपटॉप चोरी हुआ।
लैपटॉप में ब्लड बैंक का आधिकारिक और गोपनीय आंकड़ा
अग्रवाल ने अपनी शिकायत में कहा, “लैपटॉप में ब्लड बैंक का आधिकारिक और गोपनीय आंकड़ा था।” पुलिस ने कहा कि सोमवार को सुशांत लोक थाने में अग्रवाल की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 380 (घर में चोरी आदि) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस सीसीटीवी तस्वीरों की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(PTI)
ADVERTISEMENT