ससुराल पहुंचे दामाद को सास और साले ने जमकर पीटा, शराब के नशे में कह दी थी ये बात

ADVERTISEMENT

ससुराल पहुंचे दामाद को सास और साले ने जमकर पीटा, शराब के नशे में कह दी थी ये बात
social share
google news

RAJASTHAN MARPIT STORY : राजस्थान के धौलपुर जिले में एक दामाद की ससुराल में सास और साले ने खातिरदारी करने के बजाय लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। साथ ही ससुराल में उसके चाचा के लड़के के साथ भी मारपीट की गई। घायल दामाद को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल दामाद (25) राजेश ने बताया कि उसको सोमवार को मजदूरी करने अहमदाबाद जाना था। इसके पहले उसका साला राजवीर उसकी पत्नी भगवान देवी को लेकर ससुराल चला गया। अहमदाबाद जाने के लिए रात 9 बजे ट्रेन थी तो वह अपने चाचा के बेटे रामकेश के साथ कामरे का पुरा गांव में अपनी ससुराल पहुंच गया।

साले और सास ने लाठी-डंडों से पीटा

वहां राजेश ने अपने साथ गए चाचा के लड़के की खातिरदारी करने की बात ससुराल में कही तो उसके साले राजवीर और सास ने लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान राजेश के साथ गया चाचा का लड़का भाग गया जबकि ससुराल पक्ष के लोगों ने दामाद के पैरों में लाठियों से ताबड़तोड़ वार कर दिए।

ADVERTISEMENT

मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। कोतवाली थाना एसएचओ अध्यात्म गौतम ने बताया कि एक युवक अपनी ससुराल कामरे का पुरा गांव में गया हुआ था और ससुराल वालों ने दामाद के साथ मारपीट कर दी। ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यूपीः मां के साथ थे चाचा के अवैध संबंध, बेटे और दामाद ने कर दिया मर्डर आर्यन केस की जांच से हटाए गए समीर वानखेड़े, मुंबई ज़ोन की टीम से 6 केस वापस लिए गए, आर्यन के साथ-साथ नवाब मलिक के दामाद के केस की जांच भी छिनी

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜