ससुराल पहुंचे दामाद को सास और साले ने जमकर पीटा, शराब के नशे में कह दी थी ये बात
ससुराल पहुंचे दामाद को सास और साले ने जमकर पीटा, साथ गए चाचा के लड़के की खातिरदारी करने की बात बनी लड़ाई की वजह, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, Get more crime news daily, and videos on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
RAJASTHAN MARPIT STORY : राजस्थान के धौलपुर जिले में एक दामाद की ससुराल में सास और साले ने खातिरदारी करने के बजाय लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। साथ ही ससुराल में उसके चाचा के लड़के के साथ भी मारपीट की गई। घायल दामाद को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल दामाद (25) राजेश ने बताया कि उसको सोमवार को मजदूरी करने अहमदाबाद जाना था। इसके पहले उसका साला राजवीर उसकी पत्नी भगवान देवी को लेकर ससुराल चला गया। अहमदाबाद जाने के लिए रात 9 बजे ट्रेन थी तो वह अपने चाचा के बेटे रामकेश के साथ कामरे का पुरा गांव में अपनी ससुराल पहुंच गया।
साले और सास ने लाठी-डंडों से पीटा
वहां राजेश ने अपने साथ गए चाचा के लड़के की खातिरदारी करने की बात ससुराल में कही तो उसके साले राजवीर और सास ने लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान राजेश के साथ गया चाचा का लड़का भाग गया जबकि ससुराल पक्ष के लोगों ने दामाद के पैरों में लाठियों से ताबड़तोड़ वार कर दिए।
ADVERTISEMENT
मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। कोतवाली थाना एसएचओ अध्यात्म गौतम ने बताया कि एक युवक अपनी ससुराल कामरे का पुरा गांव में गया हुआ था और ससुराल वालों ने दामाद के साथ मारपीट कर दी। ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ADVERTISEMENT