THE KASHMIR FILES : तोड़े दिए सारे रिकॉर्ड, हो चुकी है इतने की कमाई!
द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) तोड़े दिए सारे रिकॉर्ड, हो चुकी है इतने की कमाई, Read more Crime news in Hindi, Kashmir pandit news and more on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
'द कश्मीर फाइल्स' रिलीज से पहले काफी विवादों में रही, मगर अब ये अपनी रिलीज के साथ ही कई रिकॉर्ड कायम करती नजर आ रही है। फिल्म काफी वक्त से चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि फिल्म रिलीज होने के बाद से ही रोजाना उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। रविवार को हुए फिल्म के ताबड़तोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर कहा जा सकता है कि विवेक रंजन अग्निहोत्री की इस फिल्म को छुट्टी का भरपूर फायदा मिला है। फिल्म ने रविवार को करीब 14 करोड़ की कमाई कर ली है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। रविवार को हुई कमाई के बाद 'द कश्मीर फाइल्स' कोरोना काल की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है।
Kashmiri Pandit Story: फिल्म ने वीकेंड पर अब तक 26 करोड़ रुपए की नेट कमाई की है। ये एक ऐसी फिल्म के लिए चौंका देने वाला आंकड़ा है जिसका कोई बड़ा नाम या बड़ा मार्केटिंग बजट नहीं है। 'द कश्मीर फाइल्स' ने दक्षिण भारत सहित कई भारतीय राज्यों में फिल्म कारोबार को नई रफ्तार दी है। हैदराबाद जैसी जगहों पर भी शो हाउसफुल चल रहे हैं। डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म में कश्मीरी पंडितों के पलायल और उनके साथ हुई बरबर्ता को दर्शाया है। द कश्मीर फाइल्स में दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर मुख्य भूमिका में हैं।
I am so glad for you @AbhishekOfficl you have shown the courage to produce the most challenging truth of Bharat. #TheKashmirFiles screenings in USA proved the changing mood of the world in the leadership of @narendramodi https://t.co/uraoaYR9L9
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 12, 2022
14 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने जहां अपने पहले दिन यानी शुक्रवार को 3.25 करोड़ की कमाई की थी। तो वहीं शनिवार को अपनी कमाई में 100 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा करते हुए इसने 8.25 करोड़ की कमाई कर डाली। इसके बाद रविवार को सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 'द कश्मीर फाइल्स' ने तमाम विवादों और आलोचनाओं के बावजूद 14 करोड़ रुपये अपनी झोली में समेट लिए है।
ADVERTISEMENT
प्रभास की फिल्म 'राधेश्याम' के साथ रिलीज हुई इस फिल्म को देशभर में 650 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था। लेकिन इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अब फिल्म की स्क्रीनों की गिनती बढ़ाकर 2000 कर दी है। फिल्म की कमाई और स्क्रीन की तादाद में हुई बढ़ोतरी इस फिल्म की सफलता को बताने के लिए काफी है। तेजी से आगे बढ़ते फिल्म के कलेक्शन को देख कहा जा सकता है कि 'द कश्मीर फाइल्स' दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है।
फिल्म को लेकर सबसे ज्यादा रिएक्शन नॉर्थ इंडिया से आ रहा है। दिल्ली और उत्तर प्रदेश में मुंबई जितना कारोबार हो रहा है, ये कहना गलत नहीं होगा कि रविवार को फिल्म ने रफ्तार पकड़ ली है। आंकड़ों की माने तो ये फिल्म दिवाली पर आई अक्षय कुमार की सूर्यवंशी के बाद दिल्ली, यूपी और पूर्वी पंजाब में नंबर दूसरे स्थान पर हैं। द कश्मीर फाइल को हरियाणा, मध्यप्रदेश, गुजरात जैसे रज्यों में ट्रैक्स फ्री कर दिया गया। इससे भी फिल्म को अच्छा पुश मिला है। साथ ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी बात हो रही है, जिससे कहा जा सकता है कि फिल्म उम्मीद से कहीं बढ़कर परफॉर्म करेगी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT