सीमा हैदर पर हो रहा जासूस होने का शक, कहीं इस प्यार की स्क्रिप्ट ISI ने तो नहीं लिखी?

ADVERTISEMENT

सीमा हैदर पर हो रहा जासूस होने का शक, कहीं इस प्यार की स्क्रिप्ट ISI ने तो नहीं लिखी?
सीमा और सचिन की प्रेम कहानी में कई झोल हैं
social share
google news

seema sachin love story: बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में जिस एक नाम ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रखा है वो नाम है सीमा हैदर का। वही सीमा हैदर जो सीमा पार पाकिस्तान की रहने वाली है, लेकिन लूडो खेलते खेलते प्यार के पाले में जा खड़ी हुई और कब अपनी शादी शुदा जिंदगी से पल्ला झाड़ते हुए चार बच्चों को लेकर सरहद लांघते हुए अपने प्यार का वास्ता देते हुए ग्रेटर नोएडा पहुँच गई। 

ऑनलाइन गेमिंग और उलझा दांव

ऑनलाइन गेमिंग से शुरू हुआ वो सिलसिला अब सियासी और कूटनीतिक दांव पेंच में उलझता जा रहा है। और कहा जा सकता है कि अगर कानून के सिपाहियों को सीमा ने हद में रहते हुए तमाम सवालों के जवाब दे दिए तो कुछहो सकता है वर्ना ये भी कहा जा रहा है कि सीमा को वापस सरहद पार भेजा जा सकता है। 

 इश्क कुछ इस कदर परवान चढ़ा

पाकिस्तान से आई प्रेम दीवानी सीमा हैदर ऑनलाइन गेम लूडो खेलते खेलते ग्रेटर नोएडा के गांव रबूपुरा के रहने वाले सचिन मीणा से टकरा गई। और फिर दोनों के बीच इश्क कुछ इस कदर परवान चढ़ा कि सीमा सब कुछ छोड़छाड़कर अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से वाया नेपाल होते हुए नोएडा पहुँच गई। 

ADVERTISEMENT

क्या होगा सीमा हैदर का

और जैसे ही ये खबर ग्रेटर नोएडा से निकलकर सोशल मीडिया के जरिए पुलिस तक पहुँची तो पुलिस ने बिना देरी किए उसे गिरफ्तार भी कर लिया और फिर उसकी तमाम कहानियों को सुनने के बाद जमानत पर छोड़ दिया। लेकिन जैसे ही सीमा को पुलिस ने छोड़ा तो सवाल ये खड़ा हो गया कि अब सीमा का क्या होगा? क्या सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेज दिया जाएगा? या फिर उसे हिन्दुस्तान की जेलों में रहना पड़ेगा। कहीं सीमा ISI की जासूस तो नहीं? कहीं सीमा और सचिन के प्यार की स्क्रिप्ट खुफिया एजेंसी ISI ने तो नहीं लिखी। 

सीमा हैदर और सचिन के साथ उसके चार बच्चे

सीमा के सवाल पर पुलिस हैरान

ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि अब सीमा हैदर और उसकी कहानी को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं, यहां तक कि उन सवालों ने पुलिस को भी बेचैन कर दिया है, और वो किसी भी तरह के आगे के झंझट में पड़ने की बजाए सीमा को फिर से गिरफ्तार करने का इरादा कर रही है। 

ADVERTISEMENT

पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई

सीमा ने अभी तक पुलिस को जो किस्सा सुनाया उसके मुताबिक ये है कि सीमा हैदर उर्फ सीमा रिंद पर उसका पति जोर जुल्म ढाता था। और वो अपने पति से छुटकारा पाने के लिए बहुत दिनों से रास्ता तक रही थी। तभी ऑन लाइन लूडो खेलते खेलते वो ग्रेटर नोएडा के मजदूर सचिन मीणा से मिल गई। और यहां से दोनों के बीच बातचीत के रास्ते एक नए रिश्ते के दरवाजे खुलने लगे। फिर सीमा ने भारत आने के लिए वीजा पाने की भी कोशिश की, लेकिन जब उसकी एप्लीकेशन को ठुकरा दिया गया तो  एक रोज सीमा अपनी कुछ जमापूंजी और चार बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते से होती हुई भारत पहुँच गई और भारत में आने के बाद वो सीधा ग्रेटर नोएडा में ही आकर रुकी। 

ADVERTISEMENT

शादी करने और धर्मपरिवर्तन करने का दावा

सचिन और सीमा दोनों का ही दावा है कि उन लोगों ने ग्रेटर नोएडा में ही शादी भी कर ली और सीमा ने अपना धर्म परिवर्तन भी कर लिया है, उसने मांस खाना छोड़ दिया और उसके बच्चों को भी यहां अच्छा लग रहा। हालांकि सीमा और सचिन की ये प्रेम कहानी सुनकर तमाम परिवार और पास पड़ोस के लोगों को अच्छा लग रहा है लेकिन जमीन की सच्चाई का सामना अभी सीमा को करना बाकी है। क्योंकि सामने आ रही खबरों पर यकीन करें तो अब भारत की तमाम सुरक्षा एजेंसियों को भी सीमा पर शक हो रहा है। अब इस एंगल से भी जांच का सिलसिला शुरू हो रहा है कि कहीं सीमा हैदर और सचिन मीणा की इस प्रेम कहानी की स्क्रिप्ट पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने तो नहीं लिखी। 

कसौटियों पर खरा उतरना बाकी

वैसे भी भारत में वाजिब तरीके से नागरिकता हासिल करने के तौर तरीकों के हिसाब से भी सीमा अभी तमाम कसौटियों पर खरी नहीं उतर पाती। क्योंकि एक तो मामला पाकिस्तान का है। ऐसे में भारत का विदेश विभाग सिर्फ मानवता के नाते तमाम औपचारिकताओं को दरकिनार कर दे ऐसा मुमकिन नहीं है। दूसरा पाकिस्तान को लेकर भारत के प्रोटकॉल में भी ऐसी कहानी के आधार पर किसी को पनाह देने की इजाजत नहीं है। लिहाजा अभी तो सीमा का पूरा सिक्योरिटी स्कैनिंग होना अभी बाकी है। और वैसे भी विदेशी नागरिकों को भारत में आकर लंबे समय तक यहां वाजिब तरीके से रहने और फिर नागरिकता पाने के कुछ कायदे कुछ नियम हैं जिन्हें दरकिनार नहीं किया जा सकता। 

सुरक्षा एजेंसियों को शक

वैसे भी सीमा हैदर की पूरी कहानी में कई झोल सुरक्षा एजेंसियों को शक करने पर मजबूर कर रहे हैं। इसीलिए उसकी कहानी की वजह से ही सुरक्षा एजेंसियों को एक जासूस के तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों की साजिश का भी शक होने लगा है। उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह का कहना है कि सीमा हैदर की कहानी को जमीन देना हिन्दुस्तान के सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी चूक हो सकती है। लिहाजा पहले सीमा को पूरी तरह से सैनिटाइज करना जरूरी है। उसका लाइ डिटेक्टर टेस्ट और नारके टेस्ट हो जाए फिर इस बात पर गौर किया जा सकता है कि उसे मानवता के नाते उसकी कहानी को सुना और समझा जाए और उस पर इंसानियत के तौर पर गौर किया जाए। 

इकरा जैसा होगा सीमा का हाल?

ऐसे में सीमा हैदर का क्या होगा कोई भी इसका ठीक ठीक जवाब नहीं दे सकता, अलबत्ता उसका किस्सा रोचक जरूर है। याद होगा इसी साल जनवरी में एक लड़की इकरा भी भारत आई थी। और वो भी लूडो खेलते खेलते मुलायम सिंह नाम के एक लड़के से प्यार करने लगी थी और इत्तेफाक देखिये वो भी नेपाल के रास्ते भारत आई थी। और इससे भी बड़ा इत्तेफाक ये है कि सीमा और इकरा दोनों ने ही नेपाल में शादी की। दोनों की एक जैसी गुहार है, कि पाकिस्तान वापस न भेजा जाए, लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने इकरा को फरवरी 2023 में वापस पाकिस्तान डिपोर्ट कर दिया गया था। ऐसे में इकरा के नजरिये से देखा जाए तो सीमा का भी भविष्य कुछ इसी तरह का हो सकता है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜