बच्चे के रोने की आवाज से पता चला घटना का ! जब 3 बच्चे और उनकी मां कूद गई कुएं में... हरियाणा के भिवानी की घटना
The incident came to light from the sound of the crying of the child! When 3 children and their mother jumped into the well... The incident in Bhiwani, Haryana
ADVERTISEMENT
हरियाणा के भिवानी जिले में एक महिला अपने तीन मासूम बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई। इस घटना में महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई, जब कि एक बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पति, सास व ससुर सहित छह लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पूरा मामला जानिए
मामला बहल क्षेत्र के हसान गांव का है, जहां 30 वर्षीय महिला कविता ने अपने दो साल के बेटे अमन, पांच साल के गोलू व 7 साल की बेटी खुशी को लेकर अपने खेत के कुएं में छलांग लगा दी। कविता अपने बेटे अमन को लेकर दोपहर को स्कूल से आने पर अपनी बेटी खुशी व गोलू की बस आने का इंतज़ार कर रही थी। स्कूल बस आने पर कविता तीनों बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई।
ADVERTISEMENT
ऐसे पता चला कि कुएं में कोई है
वहीं, कविता के पति विकास ने बताया कि शाम तक किसी को इस घटना की भनक तक नहीं लगी। देर शाम जब कविता व बच्चों की तलाश शुरू हुई तो कुएं से बच्चे के रोने की आवाज आई तो आनन फानन में सभी को निकाला गया, जिसमें कविता, गोलू और खुशी मृत मिले। इस दौरान दो वर्षीय अमन रोते हुये गंभीर हालत में मिला, जिसका हिसार के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं दूसरी ओर महिला के पिता दले सिंह ने ससुराल पक्ष के लोगों पर उसकी बेटी व उसके तीनों बच्चों को कुएं में गिराकर उनकी हत्या करने का आरोप लगाया है। इन आरोपों के आधार पर बहल थाना पुलिस ने मृतका के पति, सास व ससुर सहित ससुराल पक्ष के 6 लोगों के खिलाफ हत्या और दहेज के लिए तंग करने का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT