सोने के बिस्किट दुबई से और ईंट स्विटरजरलैंड से आई !
सोने के बिस्किट दुबई से और ईंट स्विटरजरलैंड से आई Do read क्राइम स्टोरी crime news in Hindi (क्राइम न्यूज़) and latest crime stories, photos and viral videos on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
संतोष शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
kanpur raid piyush jain : पीयूष जैन के पास से बरामद सोने के बिस्किट पर International Precious Metal Refinery (IPMR) लिखा है। दुबई के अबू धाबी मुख्यालय की इस रिफायनरी में सोने के बिस्किट तैयार होते हैं। तो क्या ये सोने के बिस्किट दुबई से मंगवाये गये है ? इसकी जांच जारी है। वहीं, पीयूष जैन के पास से बरामद सोने की ईंट से स्विट्जरलैंड कनेक्शन छुपाने के लिए कंपनी के नाम को खरोंच कर हटा दिया गया हैं। डीआरआई को शक है कि जिन कंपनियों के नाम खरोंच कर मिटाए गए हैं, यह दो कंपनियां हैं और दोनों ही कंपनियों का स्विट्जरलैंड कनेक्शन है। दोनों ही कंपनियां स्विट्जरलैंड में सोने की ईटों की बिक्री का कारोबार करती हैं।
पीयूष जैन की तकलीफ
ADVERTISEMENT
इस बीच पीयूष जैन को बेचैनी हो रही है। इसकी शिकायत उसने जेल प्रबंधन से की है। इस वक्त पीयूष जैन जेल में बंद है। कानपुर जेल में 14 दिन के न्यायिक हिरासत में बंद इत्र कारोबारी पीयूष जैन ने ये तकलीफ बताई है, फिलहाल उसे जेल के बैरक में ही दवाइयां दी जा रही है। जेल अस्पताल के डॉक्टरों ने पीयूष के स्वास्थ्य की जांच की है। फिलहाल, उसकी हालत ठीक बताई जा रही है और जेल में ही हाई बीपी, बेचैनी और नींद की गोली दी जा रही है।
उधर, पीयूष जैन पर डीजीजीआई, इनकम टैक्स के बाद अब डीआरआई यानी राजस्व खुफिया निदेशालय ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने पीयूष जैन के घर से 23 किलो सोने की बरामदगी पर कस्टम एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। डीआरआई की शुरुआती जांच में बरामद हुए सोने का स्विट्जरलैंड कनेक्शन निकल रहा है, आशंका जताई जा रही है बरामद सोना अवैध तरीके से तस्करी कर मंगवाया गया था।
ADVERTISEMENT
सोने के बिस्किट और ईंट विदेशी !
ADVERTISEMENT
पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज के ठिकानों से की गई छापेमारी में करीब 177 करोड़ की कैश बरामदगी के साथ-साथ 23 किलो सोने की ईट या बिस्किट भी बरामद हुए हैं। बरामद सोने के बिस्किट पर International Precious Metal Refinery (IPMR) लिखा है। दुबई के अबू धाबी मुख्यालय की इस रिफायनरी में सोने के बिस्किट तैयार होते हैं, जिसकी एक शाखा शारजाह में है और दूसरी शाखा गोल्ड लैंड बिल्डिंग, गोल्ड सोक, दुबई में है। आईपीएमआर सीधे सोने की बिक्री नहीं करता। पीयूष जैन के घर से बरामद हुए सोने के बिस्किट पर कुछ मिटाया गया भी है।
तो क्या समगलिंग कर सोना लाया गया ?
डीआरआई की लखनऊ यूनिट ने सोने की बरामदगी के साथ ही कानपुर और कन्नौज में बरामदगी का ब्यौरा जुटाना शुरू कर दिया था और जिसके बाद डीआरआई ने पीयूष जैन पर कस्टम्स एक्ट में एफआईआर दर्ज कर ली है। आशंका जताई जा रही है कि पीयूष जैन के घर से बरामद हुआ सोना गोल्ड स्मगलिंग सिंडिकेट से भारत लाया गया है। फिलहाल, डीआरआई ने केस दर्ज कर अब बरामद सोने का दुबई और स्विट्जरलैंड कनेक्शन खंगालना शुरू कर दिया है कि आखिर कानपुर के कारोबारी पीयूष जैन का भारत में बिना किसी अधिकृत डीलरशिप के यह सोना कैसे पहुंचा? इस सवाल का जवाब अधिकारी खोज रहे है।
'52 करोड़ काटकर मेरे बाकी पैसे लौटाओ'! पीयूष जैन ने कोर्ट से वापस मांगी अपनी संपत्ति कानपुर कैश कांड - कौन कौन से कानूनों से सामना होगा आरोपी पीयूष जैन का ?ADVERTISEMENT