गैंगरेप के बाद युवती की गला घोंटकर हत्या, पहचान छिपाने के लिए चेहरा बिगाड़ा
The girl was strangled to death after the gang rape. Disguised face to hide identity
ADVERTISEMENT
महाराष्ट्र के पुणे में 19 वर्षीय युवती की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी। इतना ही नहीं युवती की पहचान छिपाने के लिए उसका चेहरा तक बिगाड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने युवती के ही रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पहले रेप फिर मर्डर और बाद में चेहरा बिगाड़ा
थॉमस कॉलोनी में आरोपी तुकाराम रहता है। युवती आरोपी की रिश्तेदार है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पीड़िता को प्राचीन मंदिर दिखाने के बहाने बाहर ले गया। इस दौरान उसने 19 वर्षीय लड़की से शारीरिक संबंध बनाने की मांग की जिसे लड़की ने इनकार कर दिया। आरोपी के साथ घटना के वक्त उसका दोस्त भी मौजूद था। पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने बताया कि जब लड़की ने विरोध किया तो मुख्य आरोपी के दोस्त ने उसके साथ बलात्कार किया। इस घटना में उसका रिश्तेदार भी शामिल था। बाद में जब लड़की ने ज्यादा विरोध किया तो मुख्य आरोपी ने अपने ही दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया और सबूत नष्ट करने के लिए उसका चेहरा बिगाड़ दिया।
ADVERTISEMENT
Maharashtra | A man has been arrested for allegedly raping and murdering his 19-year-old sister-in-law in Pune. The main accused has revealed the involvement of few more men. Search for other accused underway. Probe on: Krishna Prakash, Pimpri Chinchwad Police Commissioner(21.09) pic.twitter.com/9pcYHbmRXE
— ANI (@ANI) September 21, 2021
इस मामले में पिंपरी चिंचवाड़ के तलेगांव दाभाडे पुलिस थाने में मामला दर्ज कर किया गया है। वहीं, मृतक महिला के परिवार वालों को घटना की जानकारी दे दी गई है। साथ ही आरोपी रिश्तेदार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, पुलिस द्वारा आरोपी से की गई पूछताछ से पता चला है कि इस घटना में कई लोग शामिल है। पुलिस दूसरे आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
ADVERTISEMENT