दलित ने मांगी मजदूरी तो दबंग ने तलवार से काट दिया हाथ, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर जोड़ा

ADVERTISEMENT

दलित ने मांगी मजदूरी तो दबंग ने तलवार से काट दिया हाथ, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर जोड़ा
social share
google news

MP DALIT TORTURE STORY : मध्य प्रदेश के रीवा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक दलित मजदूर को मजदूरी के पैसे देने की बजाय दबंग ने हाथ काट दिए। इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ लिया है। घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पूरा मामला जानिए

घटना रीवा जिले के सिरमौर थाना अंतर्गत डोलमऊ गांव की है जहां मजदूरी के रुपये मांगने पर दलित मजदूर का हाथ काट लिया गया। पड़री गांव के रहने वाले 45 साल का अशोक साकेत मजदूरी का काम करता था। अशोक ने अपने गांव के नजदीक डोलमऊ गांव में गणेश मिश्रा के यहां मजदूरी की थी।

ADVERTISEMENT

तलवार से कर दिया हमला

आरोप है कि गणेश मिश्रा ने अशोक को मजदूरी नहीं दी। मजदूरी के लिए अशोक को तारीख पर तारीख दी जाती रही। दलित मजदूर बकाया मजदूरी मांगने गया था। आरोप के मुताबिक इस बात से नाराज गणेश अपना आपा खो बैठा और तलवार से हमला कर दिया। इस घटना में मजदूर का हाथ शरीर से अलग हो गया। घटना के बाद कुछ लोगों ने मजदूर का हाथ छिपाने की कोशिश भी की थी लेकिन वे असफल रहे। दलित मजदूर संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

ADVERTISEMENT

कटा हाथ बैग में लेकर हॉस्पिटल पहुंची पुलिस

ADVERTISEMENT

हाथ को जोड़ने के लिए हुआ ऑपरेशन

पुलिस कटा हाथ लेकर अस्पताल पहुंची जहां 3 स्पेशलिस्ट डॉक्टरो की टीम ने हाथ को जोड़ने के लिए ऑपरेशन किया। मजदूर अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। पुलिस ने धारा 307 और एसटीएससी एक्ट की धारा 3(2)1 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि पुलिस ने मुख्य आरोपी गणेश मिश्रा के साथ ही रत्नेश मिश्रा और सहयोगी चचेरे भाई कृष्ण कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दलित से की Love marriage तो बेटी का कर दिया शुद्धिकरण,नर्मदा में लगाई डुबकियां, बाल काटे और जूठन खिलाई!'समीर वानखेड़े ने एक दलित का हक छीना', जाति प्रमाण पत्र दिखाया जाए : नवाब मलिक

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜