भोगल में हुई 25 करोड़ की चोरी का मामला सुलझा!

ADVERTISEMENT

भोगल में हुई 25 करोड़ की चोरी का मामला सुलझा!
Delhi Bhogal Jewel Theft Case
social share
google news


हिमांशु मिश्रा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Delhi Bhogal Jewel Theft Case: दिल्ली के भोगल में हुई 25 करोड़ की चोरी मामले में पुलिस ने छत्तीसगढ़ से तीन बदमाशों को हिरासत में लिया है। हिरासत में शामिल बदमाशों में एक शातिर चोर बताया जा रहा है। सूत्रों की माने तो इनके पास से रिकवरी भी हो चुकी है। हालांकि पुलिस अभी खुल कर कुछ भी नहीं बोल रही है।

साउथ ईस्ट दिल्ली के भोगल इलाके में मौजूद आलीशान ज्वेलरी शो रूम को शातिर चोरों ने बीते मंगलवार को अपना निशाना बनाया था। शो रूम की दीवार में करीब एक फीट लंबी और डेढ फीट चौड़ा सुराख कर दिया गया था। इसके बाद चोर करीब 25 करोड़ रुपए मूल्य के जेवरात लेकर फरार हो गए थे। दिल्ली के जंगपुरा इलाके के भोगल मार्केट में उमराव सिंह ज्वेलर्स नाम की दुकान है, जिसे उमराव सिंह और महावीर प्रसाद जैन मिल कर चलाते हैं। मंगलवार को जब दुकान खुली, तब चोरी का पता चला था। 

दुकान की अलमारियों और शो केस में रखी ज्वेलरी के साथ-साथ यहां बने खुफिया स्ट्रॉन्ग रूम तक में सेंधमारी कर चोरों ने सोने-चांदी की ज्वेलरी के अलावा कीमती जेम्स स्टोन यानी हीरे-जवाहरात तक, सब कुछ उड़ा दिए थे। इसको लेकर पुलिस ने कई टीमें बनाई थी। अब इस मामले में पुलिस को कामयाबी मिली है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜