कोरोना टेस्ट की नकली रिपोर्ट लगाकर आतंकियों ले मिल रहे थे ! PFI कैदियों से मिलने आईं 4 महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

कोरोना टेस्ट की नकली रिपोर्ट लगाकर आतंकियों ले मिल रहे थे !PFI कैदियों से मिलने आईं 4 महिलाओं को ...
social share
google news

आशीष श्रीवास्तव के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

कैदियों से उनके रिश्तेदार नकली कोरोना रिपोर्ट तैयार करवा कर मिल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया लखनऊ से। उत्तर प्रदेश के लखनऊ जेल में बंद पीएफआई कैदियों से मिलने आईं 4 संदिग्ध महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोप है कि यह महिलाएं फर्जी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के साथ मिलने आए थी। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। महिलाएं फर्जी आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट लगाकर और अन्य दस्तावेजों के साथ मिलने आई थीं। जांच के दौरान जेलर ने गलती पकड़ ली।

पूरा मामला जानिए

ADVERTISEMENT

पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कश्मीर के रहने वाले बदरुद्दीन और फिरोज को विस्फोटकों के साथ एटीएस ने पकड़ा था। गिरफ्तारी के बाद इन आरोपियों को जेल भेज दिया गया था। पीएफआई कैदियों से मिलने आई चार महिलाओं ने आरटी - पीसीआर की रिपोर्ट पेश की तो शक होने पर जेलर को सूचना दी गयी। हालांकि जेलर ने जब गुड़गावं स्थित लैब पर सूचना मांगी तो पाया कि उनकी लैब में एक ही रिपोर्ट आई थी सैम्पल के लिए। अन्य तीन को लेकर कोई और रिपोर्ट जारी नहीं की गई। इसके बाद जेलर ने लखनऊ पुलिस को सूचना दी। लखनऊ जेल के जेलर अजय राय के मुताबिक, महिलाएं 4 पीएफआई के कैदियों से मिलने आयी थी। चूकी मिलने के लिए आरटी-पीसीआर रिपोर्ट साथ होनी जरूरी होती है। जब चेक किया गया तो पाया गया कि महिलाएं अपने साथ फर्जी रिपोर्ट लेकर आई थीं।

23 सितम्बर को दोनों कैदियों की पेशी थी जिसे लेकर कमिश्नर का अलर्ट था, जिसके बाद पेशी जेल में रहकर की गई थी। ऐसे में 4 महिलाएं जब मिलने आईं तो गहनता से पूछताछ की गई तो उनका पर्दाफाश हुआ।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜