ऐसे दबोचा गया लश्कर और अल बदर आतंकी संगठनों को फंड पहुँचाने वाला हवाला ऑपरेटर
Terrorist News: आतंकी संगठन (Teror Outfit) अल बदर (Al Badr) और लश्कर (Lashkar) को फंड (Fund) मुहैया कराने वाला हवाला (Hawala) ऑपरेटर दिल्ली पुलिस और जम्मू कश्मीर पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में पकड़ा गया।
ADVERTISEMENT
Terrorist News: ये हवाला ऑपरेटर (Hawala Operator) विदेशों से फंड का इंतजाम करता था और उस फंड से कश्मीर (Kashmir) में सक्रिय आतंकियों (Terrorist) की मदद करता था। पुलिस (Police) को यासीन के बारे में जानकारी सेंट्रल एजेंसीज (Central Agencies) के जरिए मिली थी।
पकड़े गए हवाला ऑपरेटर का नाम मोहम्मद यासीन बताया जा रहा है जिसे दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के तुर्कमान गेट के पास से गिरफ्तार किया। मोहम्मद यासीन के बारे में पुलिस को खबर मिली थी कि वो पिछले कई सालों से हवाला के जरिए रुपये पैसों का इंतजाम करता था और उसे कश्मीर में आतंकी वारदात को बढ़ाने के लिए घाटी में सक्रिय आतंकियों तक पहुँचाता था।
ताजा जानकारी के मुताबिक बीती 17 अगस्त को मोहम्मद यासीन ने करीब 10 लाख रुपये जम्मू कश्मीर के आतंकी अब्दुल हामिद मीर तक पहुँचाए थे। अब्दुल हामिद मीर के खिलाफ जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक केस दर्ज किया था। और पुलिस ने उसे 17 अगस्त को ही जम्मू के बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया था।
ADVERTISEMENT
Terrorist News: उसके पास से पुलिस ने वो दस लाख रुपये भी बरामद कर लिएथे। उसी के जरिए पुलिस को सुराग मिला था कि हवाला ऑपरेटर ने कैसे और कहां से उसके पास रुपये भिजवाए हैं। उसके बाद ही जम्मू कश्मीर पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया और जाल बिछा कर मोहम्मद यासीन को गिरफ्तार किया।
18 अगस्त को दिल्ली पुलिस को केंद्रीय जांच एजेंसी और जम्मू कश्मीर पुलिस से मिली की एक शख्स दिल्ली के मीना बाजार से आतंकियों को फण्ड मुहैय्या कर रहा है। इसके बाद डली पुलिस ने मीना बाजार के आसपास टीम लगा दी। इसके बाद पुलिस ने मोहम्मद यासीन नाम के शख्स को पकड़ा। पुलिस ने यासीन के पास से 7 लाख कैश और एक मोबाईल फोन बरामद किया है। पुलिस यासीन के फ़ोन को खंगाल रही है ताकि पता चल सके कि वो किन लोगों के संपर्क में था।
ADVERTISEMENT
Terrorist News: पुलिस के मुताबिक मोहम्मद यासीन कपड़ों का काम करता है, मीना बाजार से। इसे हवाला के विदेशों से फण्ड मिलता था जिसे ये आगे जम्मू कश्मीर के आतंकी संगठन कप भेज दिया करता था। पूछताछ में यासीन ने बताया कि साउथ अफ्रीका से हवाला के जरिये पैसा भारत मे सूरत और मुंबई आता था।
ADVERTISEMENT
इस हवाला रैकेट का दिल्ली का लिंक यासीन था। जब पैसा यासीन के पास आ जाता तो ये अलग अलग कुरियर से जम्मू और कश्मीर भेज दिया जाता। इसके बाद ये पैसे लश्करे तैयबा आउट अल बदर जैसे आतंकी संगठन को दे दिया जाता।
यासीन इस हवाला रैकेट बक़डे महत्वपूर्ण लिंक था। पुलिस के मुताबिक अभी कुछ दिन पहले ही यासीन को साउथ अफ्रीका से हवाला से आये 24 लाख रुपये मिले थे। जिसमे से इसने 17 लाख रुपये दो अलग अलग कुरियर से जम्मू कश्मीर के आतंकी संगठन को भेज दिया था। 10 लाख इसने अब्दुल हमीद मीर को दिए थे जो पकड़ा गया। जबकि 7 लाख कैश पुलिस ने यासीन के पास से बरामद किया।
ADVERTISEMENT