पाकिस्तान में अर्धसैनिक बलों पर आतंकवादी हमला, दो सैनिकों की मौत

ADVERTISEMENT

पाकिस्तान में अर्धसैनिक बलों पर आतंकवादी हमला, दो सैनिकों की मौत
File Photo
social share
google news

Pakistan News : पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में मंगलवार को आतंकवादियों ने 'अर्धसैनिक फ्रंटियर कोर' की एक टीम पर हमला किया, जिसमें दो सैनिकों की मौत हो गई।

पीटीआई के मुताबिक, आतंकवादियों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कबीलाई जिले 'तिराह वैली खैबर' के ऊपरी बारा इलाके में पास के पहाड़ों से फ्रंटियर कोर की बम निरोधक इकाई पर गोलीबारी की, जिसमें दो सैनिक घायल हो गए और अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया तथा भाग रहे आतंकियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

ADVERTISEMENT

हाल के दिनों में पाकिस्तान में सुरक्षा और सैन्य प्रतिष्ठानों पर आतंकी हमलों में वृद्धि हुई है।

'तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान' (टीजेपी) से संबंधित आतंकवादियों द्वारा 12 दिसंबर को किए गए हमले में कम से कम 23 सैनिक मारे गए तथा 30 से ज्यादा लोग घायल हो गये थे।

ADVERTISEMENT

पाकिस्तान में कुछ बड़े हमलों के पीछे आतंकी संगठन टीजेपी का हाथ रहा है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜