असम में उग्रवादियों का आतंक, 7 ट्रकों में लगाई आग, 5 ड्राइवरों की जलकर मौत
Militants ने Assam के दीमा हसाओ जिले में सात ट्रकों में आग लगा दी, जिसमे पांच ट्रक ड्राइवरों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। Read more crime stories in Hindi and crime news on CrimeTak
ADVERTISEMENT
असम का दीमा हसाओ जिला यहां पर दीयुंगबरा के पास गुरुवार यानी की 26 अगस्त की रात को संदिग्ध उग्रवादियों ने सात ट्रकों में आग लगा दी। इससे पांच ट्रक ड्राइवरों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। एक रिपोर्ट के मुताबिक, आग लगाने से पहले संदिग्ध उग्रवादियों ने कई राउंड फायरिंग भी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाच लाश बरामद किए हैं।
हैरानी की बात ये है कि ये घटना राजधानी गुवाहाटी से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर हुई। इस भयावह वारदात को लेकर असम पुलिस ने कहा कि इस घटना के पीछे उग्रवादी गुट दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी (DNLA) का हाथ हो सकता है।
जिले के SP ने कहा कि घटना के बाद इलाके में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन जारी है। इसके पिछे जो बदमाश हैं उनको पकड़ने के लिए असम राइफल्स की मदद ली जा रही है।
ADVERTISEMENT
इससे पहले मई में असम राइफल्स और राज्य पुलिस ने ज्वॉइंट ऑपरेशन चलाकर DNLA के 7 उग्रवादियों को मौत के घाट उतार दिया था। ये मुठभेड़ नगालैंड की सीमा से सटे पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में हुई थी।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले असम और मिजोरम के बीच सीमा विवाद को लेकर 5 पुलिसकर्मियों समेत 6 लोगों की जान चली गई थी। इसमें दोनों राज्यों की पुलिस और नागरिकों के बीच झड़प हुई थी।
ADVERTISEMENT
दोनों तरफ से पहले लाठियां चलीं, मामला बढ़ा तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। इस बीच फायरिंग भी हुई। हिंसा के बाद तनाव के बीच असम और मिजोरम के बीच विवादित बॉर्डर पर CRPF की तैनाती करनी पड़ी।
ADVERTISEMENT
इस दौरान उग्रवादियों ने गोलीबारी की थी। जवाबी कार्रवाई में 7 बदमाश मारे गए। साथ ही उनके 2 साथी मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस के मुताबिक मारे गए उग्रवादियों के पास से बड़ी तादाद में गोला-बारूद और 4 AK-47 बरामद की गईं।
इस उग्रवादी संगठन के प्रमुख का नाम नाइसोदाओ दिमासा और सचिव का नाम खारमिनदाओ दिमासा है। ये उग्रवादी संगठन असम केदीमा हसाओ और पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में एक्टिव है।
इससे पहले 19 मई को DNLA के उग्रवादियों ने धनसिरी इलाके में एक युवक की जान ली थी। इस घटना के बाद से सुरक्षाबलों की टीम ने इस इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया। और यहां पर काफी अलर्ट रहती है।
ADVERTISEMENT