MP में आतंकी साज़िश का हाई अलर्ट, ढूंढे जा रहे हैं आतंकी!

ADVERTISEMENT

MP में आतंकी साज़िश का हाई अलर्ट, ढूंढे जा रहे हैं आतंकी!
social share
google news

कहां है सबसे ज़्यादा ख़तरा?

भीड़भाड़ वाले इलाके, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थानों पर PHQ ने पुलिस अफसरों से हाई अलर्ट पर रहने को कहा है क्योंकि देश में आतंकी हमले का खतरा अभी टला नहीं है। अधिकारियों को निर्देश हैं कि वो चेकिंग अभियान तेज़ कर दें, क्योंकि आने वाले त्योहारों के मद्देनज़र आतंकी भीड़ पर हमला कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक आईबी के इनपुट के बाद एमपी इंटेलिजेंस के इनपुट के बाद पुलिस को सतर्क रहने के दिए निर्देश दिए हैं।

आतंकी हमले का प्लान हुआ फेल

ADVERTISEMENT

दिल्ली पुलिस ने 6 आतंकियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक और हाई क्वालिटी हथियार बरामद किए हैं। दिल्ली, यूपी और राजस्थान से पकड़े गए इन आतंकियों का ये नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ था, इन आतंकियों में से 2 ने पाकिस्तान में बम बनाने की ट्रेनिंग ली थी। पकड़े गए आतंकी दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस के इशारे पर नवरात्रि और रामलीला के दौरान सीरियल ब्लास्ट करना चाहते थे। पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने वाले आतंकियों के नाम ओसामा और जीशान कमर हैं, बाकी चारों आतंकियों के नाम मोहम्मद अबु बकर, जान मोहम्मद शेख, मोहम्मद अमीर जावेद और मूलचंद लाला है।

कहां है हमले की प्लानिंग?

ADVERTISEMENT

इंदौर में चूड़ी वाले के साथ मारपीट के बाद पकड़े गए चार आरोपियों के पाकिस्तान और तालिबानी कनेक्शन के बाद पुलिस मुख्यालय ने कट्टरवादी संगठन पीएफआई की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश प्रदेश की पुलिस को दिए थे। प्रदेश में सांप्रदायिक तनाव की आशंका के कारण भी पुलिस को अलर्ट किया गया था। इंटेलिजेंस ने भी प्रदेश पुलिस को पहले से ज्यादा सतर्क रहने के लिए आगाह किया था, मौजूदा त्योहारों और आगामी त्योहारों में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए प्रदेश की सभी पुलिस इकाइयों को कहा गया था। लेकिन दिल्ली Police के आतंकी साजिश के खुलासे के बाद अब फिर मध्य प्रदेश इंटेलिजेंस ने प्रदेश पुलिस को पहले से ज्यादा अलर्ट और सावधान रहने के लिए कहा है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜