CM योगी के दौरे से पहले सबसे बड़ी धमकी! मेरठ स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी

ADVERTISEMENT

CM योगी के दौरे से पहले सबसे बड़ी धमकी! मेरठ स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी
social share
google news

11 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का दौरा है, ऐसे में दौरे से पहले मेरठ (Meerut) की सिटी रेलवे स्टेशन (City Railway Station) को बम से उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया है। पूरा मामला मेरठ के सिटी रेलवे स्टेशन का है, जहां स्टेशन मास्टर को डाक से एक पत्र मिला है। जिसमें मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने का जिक्र किया गया है, हालांकि पत्र मिलने के बाद मंगलवार देर रात को वेस्ट यूपी के सभी जिलों में अलर्ट कर दिया गया। इसी के साथ रेलवे अधिकारियों ने ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ाते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया।

रेलवे के अधिकारियों की मानें तो मेरठ की सिटी स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, पत्र की जांच शुरू कर दी गई है। धमकी भरा खत मिलने के बाद मेरठ समेत गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, शामली सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद और अन्य जिलों के सभी स्टेशनों पर सुरक्षा को लेकर अलर्ट कर दिया गया है।

इससे पहले भी दी गई थी धमकी

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि दिवाली से पहले भी लश्कर-ए-तैयबा के एरिया कमांडर के नाम से एक धमकी भरा पत्र मिला था, इस पत्र में राजधानी लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी समेत 46 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद प्रदेश के सभी महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, अब एक बार फिर धमकी भरा पत्र मिलने के बाद रेलवे पुलिस और जिला पुलिस अलर्ट मोड पर है। मुख्यमंत्री के दौरे से पहले मिले इस धमकी भरे पत्र के मद्देनजर चौकसी बढ़ा दी गई है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜