Black Hawk helicopter crash: हाईवे पर गिरा कलाबाजी खाता हुआ ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर, ज़मीन पर गिरते ही लगी आग, दो की मौत

ADVERTISEMENT

Black Hawk helicopter crash: हाईवे पर गिरा कलाबाजी खाता हुआ ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर, ज़मीन पर गिरते ही...
हेलिकॉप्टर UH-60 हाईवे पर हुआ हादसे का शिकार
social share
google news

Black Hawk helicopter crash: सात समंदर पार अमेरिका से एक सनसनीखेज़ दिल दहलाने वाला वाक्या सामने आया है। यहां अमेरिकी सेना का सबसे भरोसेमंद हेलिकॉप्टर ब्लैक हॉक हादसे का शिकार हो गया जिसमें दो लोगों के मारे जाने की खबर है। ब्लैक हॉक जिसे गरुड़ यानी फॉल्कन भी कहा जाता है, अमेरिका में इस हेलिकॉप्टर की बड़ी इज्ज़त और शोहरत है। बताया जाता है कि ये हादसा अमेरिका के अलबामा टेनेसी बॉर्डर के पास हाइवे नंबर 53 के पास हुआ है। 

मिली जानकारी के मुताबिक जिस वक़्त टेनेसी नेशनल गार्ड का हेलिकॉप्टर UH-60 अपनी रुटीन शॉर्टिंग पर था। और जिस वक़्त ये हेलिकॉप्टर अलबामा टेनेसी बॉर्डर के नज़दीक हाईवे नंबर 53 के पास हंट्सविल शहर के नज़दीक से गुज़र रहा था तभी इसके इंजन में खराबी आ गई और दस मील दूर पर करीब 3 बजे ये हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे के बारे में अमेरिकी फौज को इत्तेला 911 से मिली। 

अमेरिका में अलबामा के पास हाईवे पर गिरा सेना का हेलिकॉप्टर ब्लैक हॉक

चश्मदीदों के मुताबिक हाइवे पर अचानक हेलिकॉप्टर के गिरते ही वहां हड़कंप सा मच गया। लेकिन ज़मीन से टकराते ही हेलिकॉप्टर में आग लग गई जिसकी वजह से हेलिकॉप्टर में मौजूद पायलट को बचाया भी नहीं जा सका। 

ADVERTISEMENT

नेशनल गार्ड के अधिकारियों के मुताबिक बाकी मिलिट्री एयरक्राफ्ट की तरह ही इस हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की भी पूरी जांच की जाएगी। क्योंकि ये हादसा कैसे हुआ और हेलिकॉप्टर में आखिरकार कौन सी परेशानी हुई इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

इस ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर को अमेरिकी सेना का सबसे कामयाब हेलिकॉप्टर माना जाता है। UH-60 A ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर अमेरिकी आर्मी का ऐसा वफादार है जिसमें हथियारों के साथ साथ 11 सैनिकों को भी ले जाया जा सकता है। वैसे अधिकतर 20 सैनिकों को इस हेलिकॉप्टर में ढोने की क्षमता है शर्त सिर्फ इतनी है कि हथियार कम होने चाहिए। इस हेलिकॉप्टर के लिए तीन क्रूमेंबर की जरूरत पड़ती है जिसमें एक पायलट के साथ साथ को पायलट और क्रू चीफ भी होता है। 

ADVERTISEMENT

हेलिकॉप्टर UH-60 A के गिरने की खबर सेना को 911 से मिली

दुनिया भर में अमेरिकी सैनिकों ने जहां जहां ऑपरेशन किये,...वहां इस हेलिकॉप्टर की जरूरत पड़ी और जिसकी बदौलत ज़्यादातर अमेरिकी सेना के ऑपरेशन कामयाब भी रहे। 

ADVERTISEMENT

मीडिया में छपी रिपोर्ट पर यकीन किया जाए तो पिछले साल यानी 15 अगस्त 2021 को अमेरिकी सेना जब अफगानिस्तान से भागी थी थी अपने पीछे करोड़ों डॉलर के हथियारों के साथ साथ कई हेलिकॉप्टर भी छोड़ दिए थे। खबर ये भी है कि तालिबान अब इन्हीं हेलिकॉप्टर से ट्रेनिंग ले रहे हैं। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜