गांजे वाली चॉकलेट बेचने वाला बिहार का व्यक्ति हैदराबाद में गिरफ्तार
गांजे वाली चॉकलेट बेचने वाला बिहार का व्यक्ति हैदराबाद में गिरफ्तार
ADVERTISEMENT
Crime news: एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ विक्रेता को सोमवार को कथित रूप से गांजे वाली चॉकलेट और उसके पास से जब्त किए 31 किलोग्राम नशीले पदार्थ को बेचने के आरोप में हिरासत में लिया गया। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी बिहार का रहने वाला है।
हैदराबाद पुलिस की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक टीम ने उसे कथित तौर पर चॉकलेट बेचते हुए पकड़ लिया।
ADVERTISEMENT
पुलिस ने कहा कि 41 वर्षीय आरोपी बिहार से गांजे वाली चॉकलेट लाया और उन्हें 20-50 रुपये में बेच रहा था। जब्त सामान का वजन 31 किलोग्राम है।
पुलिस ने कहा कि वह व्यक्ति 2015 से यहां रह रहा है। वह हर दो महीने में नशीले पदार्थ से बनी सामग्री (कन्फेक्शनरी) खरीदने बिहार जाता है और उन्हें हैदराबाद शहर में लाकर बेचता है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT