तेलंगाना के वारंगल में लॉरी ने ऑटो-रिक्शा को टक्कर मारी, पांच की मौत दो घायल

ADVERTISEMENT

तेलंगाना के वारंगल में लॉरी ने ऑटो-रिक्शा को टक्कर मारी, पांच की मौत दो घायल
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Telangana Warangal News: तेलंगाना के वारंगल जिले में बुधवार को एक लॉरी ने विपरीत दिशा से आ रहे एक ऑटो-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। लॉरी चालक कथित तौर पर नशे में था। पुलिस ने यह जानकारी दी।

तीन लोगों की मौके पर ही मौत

उसने बताया कि यह घटना जिले के वर्धन्नापेट मंडल के येलांदा गांव के पास सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए चार लोगों में से दो ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दो घायलों का इलाज चल रहा है।

दो ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोडा

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों में शहद विक्रेता और ऑटो-रिक्शा चालक शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि वे जंगल से शहद इकट्ठा कर इसे शहरों में बेचते थे। यह घटना उस वक्त हुई जब वे शहद इकट्ठा करने जा रहे थे। उसने बताया कि लॉरी चालक को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜