VIRAL VIDEO : तेलंगाना पुलिस के होमगार्ड ने कुछ ऐसा किया कि IPS अधिकारी भी फिदा हो गए
TELANGANA POLICE VIRAL VIDEO STORY : तेलंगाना के होमगार्ड ने कुछ ऐसा किया कि IPS अधिकारी भी फिदा हो गए DO READ MORE AND LATEST CRIME STORIES AT CRIME TAK WEBSITE.
ADVERTISEMENT
श्रीमोई चौधरी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
TELANGANA POLICE VIRAL VIDEO STORY : तेलंगाना पुलिस के एक होमगार्ड ने बहादुरी का परिचय देते हुए एक कुत्ते की जान बचाई। इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। खुद IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर ये वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में गार्ड को अपनी जान जोखिम में डालते हुए एक कुत्ते को बचाते हुए दिखाया गया है।
तेज़ लहरों के बीच फंसे कुत्ते को देखकर @TelanganaCOPs के होम गार्ड मुजीब ने तुरंत JCB बुलाई और खुद उसे बचाने के लिए लहरों में उतर गए. उनके जज्बे को दिल से सलाम.
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) January 25, 2022
मानवता की सेवा के लिए #Khaakhi कोई भी जोखिम उठाने से पीछे नहीं हटती. pic.twitter.com/sJlBoOwvov
Khakhi salute 👌👌🙏🙏
— Dayalveer singh (@Dayalveersingh6) January 25, 2022
पूरा मामला जानिए
ADVERTISEMENT
होमगार्ड मुजीब बिना अपनी जान की परवाह किए कुत्ते को बचाने के लिए उफनती नदी में उतर गया। उसकी सहायता के लिए एक जेसीबी मशीन की व्यवस्था भी। वीडियो में मुजीब सहमे हुए जानवर के पास पहुंचते हुए और उसे पकड़ कर मशीन पर बैठाता हुए दिखाया गया है। इस वीडियो को IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने शेयर किया। उन्होंने कहा, "तेजस्वी लहरों में फंसे कुत्ते को देखकर, @TelanganaCOPs के होमगार्ड मुजीब ने तुरंत जेसीबी को बुलाया और खुद उसे बचाने के लिए लहरों में उतर गए। मानवता की सेवा के लिए खाकी पहनने वाला कोई भी जोखिम लेने से कभी नहीं हिचकिचाता।''
👏🏻👏🏻I salute the spirit and effort. Dog understood and later balanced. Indian dogs are blessed with presence of mind and intelligence.🙌🏻😇
— Preeti Hoon (@preetiihoon) January 26, 2022
क्लिप को 7k से अधिक बार देखा जा चुका है और बहुत सारी प्रतिक्रियाएं मिली हैं। जहां कई लोगों ने होमगार्ड की भावना की सराहना की, वहीं अन्य लोगों ने जानवर को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT