मंजीरा ग्रुप के डायरेक्टर व बीजेपी नेता का बेटा हाईप्रोफाइल होटल पार्टी में कोकीन के साथ अरेस्ट

ADVERTISEMENT

मंजीरा ग्रुप के डायरेक्टर व बीजेपी नेता का बेटा हाईप्रोफाइल होटल पार्टी में कोकीन के साथ अरेस्ट
Crime : आरोपी की फोटो
social share
google news

साइबराबाद से अब्दुल बशीर की रिपोर्ट

तेलंगाना के साइबराबाद और गाचीबोवली पुलिस ने हैदराबाद के रेडिसन ब्लू होटल में छापेमारी के बाद कोकीन रखने और सेवन करने के आरोप में एक प्रमुख भाजपा नेता के बेटे सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों में मंजीरा समूह की कंपनियों के निदेशक और भाजपा नेता गज्जला योगानंद के बेटे गज्जला विवेकानंद भी शामिल हैं। इसके अलावा, सैयद अब्बास अली जेफ़री, निर्भय, केदार और छह अन्य लोगों को चल रहे मामले में आरोपी बनाया गया है।
पुलिस ने कोकीन युक्त तीन प्लास्टिक पाउच जब्त करने की सूचना दी, जिनमें से हर एक का कंज्यूम करने से पहले वजन लगभग एक ग्राम था। साथ ही सफेद रंग का कागज जो आमतौर पर नशीली दवाओं के उपभोग के लिए उपयोग किया जाता था और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। 
शुरुआती जांच के बाद पुलिस की एक टीम जुबली हिल्स स्थित गज्जला विवेकानंद के आवास पर गई. उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लाया गया, जिसके दौरान उन्होंने रेडिसन ब्लू में अपने होटल के कमरे में एक पार्टी आयोजित करने की बात स्वीकार की,. जहां कोकीन का सेवन किया गया था. मेडिकल टेस्ट  के दौरान विवेकानन्द को नशीली दवाओं के सेवन का दोषी पाया गया.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜