इन खूंखार कुत्तों ने जंगली जानवर की तरह किया शिकार, महिला को जान से मारा फिर नोच कर खा गए
Telangana Dog Attack: तेलंगाना के करीमनगर में एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है। यहां आवारा कुत्तों के झुंड ने एक महिला पर हमला कर पहले उसे जान से मार डाला फिर जंगली जानवरों की तरह उसे नोच-नोच कर खा गये। इलाके के लोगों को जब कुत्तों की इस हरकत के बारे में पता चला तो उन्होंने पीछा कर इसी झुंड के एक कुत्ते को पीट-पीट कर मार डाला।
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
कुत्तों के झुंड ने महिला पर किया हमला
पहले नोच-नोच कर ले ली जान
फिर जंगली जानवर की तरह खाया शरीर
Telangana Dog Attack: तेलंगाना के करीमनगर से हैरान कर देने वाला मामला साने आया है। यहां आवारा कुत्तों के झुंड ने एक महिला को अपना निवाला बना लिया। कुत्तों ने घर में अकेली रह रही इस महिला पर पहले तो घात लगा कर हमला किया। उसके बाद उसे घेर कर गिरा दिया और पूरे शरीर पर इतनी बुरी तरह से काटा और नोचा की ज्यादा खून बह जाने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मगर कुत्ते इतने पर ही नहीं रुके। इन कुत्तों ने इस महिला को अपना निवाला तक बना डाला, और पेट और गर्दन के आसपास नोच कर बिलकुल उसी तरह से खाया जैसे जंगली जानवर अपने शिकार को खाते हैं। अफसोस की बात ये है कि महिला उस रात घर पर अकेली थी लिहाजा न तो वहां उसे कोई बचाने वाला था और न ही कुत्तों को भगाने वाला। लिहाजा सुबह जब तक पड़ोसी और परिवार के लोग घर पर पहुंचे, तब तक कुत्ते महिला के जिस्म का एक बड़ा हिस्सा खा चुके थे। इस वारदात से पूरे करीमनगर में दहशत है क्योंकि इससे पहले लोगों ने आवारा कुत्तों को लोगों पर, खासतौर पर महिलाओं और बच्चों पर, हमला करते, उन्हें दौड़ाते और काटते तो सुना और देखा था पर कुत्तों का झुंड किसी जंगली जानवर की तरह किसी इंसान का शिकार कर उसे खा जाए ऐसा लोगों ने पहली बार देखा।
महिला को अकेली पाकर किया हमला
दरअसल ये वाकया बुधवार देर रात का है। तेलंगाना में राजन्ना सिरसिला जिले के मुस्ताबाद मंडल मुख्यालय के सेवालाल थांडा इलाके में एक 82 साल की महिला रात को घर पर अकेली थी। महिला का नाम पिटला राज्यलक्ष्मी (82) था। गांववालों के मुताबिक, राज्यलक्ष्मी रोजाना अपने घर के बाहर बने एक कमरे में अलग सोती थी, जबकि परिवार के दूसरे सदस्य घर के अंदर सोते थे। रोज की तरह राज्यलक्ष्मी बुधवार की रात भी उसी कमरे में सोई थी। कमरे का दरवाजा ठीक से न लगा होने की वजह से आवारा कुत्तों का एक झुंड इंसानी गंध सूंघते हुए कमरे के अंदर दाखिल हो गया और सोती राज्यलक्ष्मी पर अचानक हमला कर दिया। रात देर हो चुकी थी लिहाजा सभी घरवाले सो चुके थे। और चूंकि राज्यलक्ष्मी का कमरा घर से थोड़ी दूरी पर था, कुत्तों के हमले और राज्यलक्ष्मी की घुटी हुई चीखें किसी को सुनाई नहीं दीं। बस इन आवारा कुत्तों के लिये इतना मौका बहुत था। ये कुत्ते राज्यलक्ष्मी के मर जाने के बाद घंटों तक उसी कमरे में रहे और राज्यलक्ष्मी की लाश को नोच नोच कर खाते रहे।
जंगली जानवरों की तरह किया शिकार
अगले दिन सुबह जब राज्यलक्ष्मी के बेटे मां के कमरे में आए तो वहां का मंजर देखकर उनकी चीखें निकल गईं। मालूम पड़ता था जैसे जंगली जानवरों ने उनकी मां का शिकार किया हो। पूरा कमरा खून से सना था और मांस के टुकड़े फर्श पर जगह-जगह बिखरे पड़े थे। कुत्तों ने नोच-नोच कर न सिर्फ राज्यलक्ष्मी का सिर धड़ से अलग कर दिया था बल्कि पेट का भी एक बड़ा हिस्सा खा गये थे। घरवालों ने इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया। डॉक्टरों ने बताया कि बुजुर्ग महिला राज्यलक्ष्मी के पूरे शरीर पर नोचने और काटने के निशान हैं। महिला का सिर भी गायब मिला है। पुलिस के मुताबिक गुस्साए ग्रामीणों ने पीछा कर झुंड में शामिल कुत्तों में से एक को मार डाला। इस हमले में मारी गई बुजुर्ग राज्यलक्ष्मी के तीन बेटे और दो बेटियां हैं।
ADVERTISEMENT
क्या कहा पुलिस ने?
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच जारी है। पुलिस अधीक्षक अखिल महाजन के मुताबिक, महिला घर से बाहर अलग कमरे में सो रही थी तभी आवारा कुत्तों का एक झुंड वहां घुस गया और उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने ये भी बताया कि महिला काफी बुजुर्ग थीं और बीमार भी रहती थीं इसीलिये उनका ज्यादा वक्त बिस्तर पर ही बीतता था। कुत्तों को शायद अंदाजा हो गया था कि बुजुर्ग महिला उनका मुकाबला नहीं कर पाएगी लिहाजा कमजोर समझ कर उन्होंने उसे अपना शिकार बनाया। पुलिस ने ये भी बताया कि महिला के परिवार के जो सदस्य पास में रहते थे उन्हें गुरुवार सुबह ही इस घटना का पता चला। फिलहाल पुलिस ने मृतक महिला के बेटे की शिकायत पर बीएनएस की धारा 194 के तहत संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर लिया है।
इलाके में है कुत्तों का आंतक
इलाके में कुत्तों के आतंक से स्थानीय लोग परेशान हैं। उन्होंने इस बाबत कई बार प्रशासन को सूचित किया है, लेकिन सरकार की तरफ से कोई खास कार्रवाई नहीं की गई। इस घटना के बाद अब इलाके के लोगों ने मांग की है कि संबंधित अधिकारी आवारा कुत्तों के आतंक को काबू में करने के लिए जरूरी कदम उठाएं। जुलाई महीने में तेलंगाना की संगारेड्डी के श्रीनगर कॉलोनी में अपने घर के बाहर खेल रहे एक लड़के पर 5-6 कुत्तों के एक झुंड ने हमला कर दिया था। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उसकी चीखें सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और पत्थर मार कर कुत्तों को भगाया तब जाकर लड़के की जान बच पाई। इस दौरान कुत्तों के हमले में लड़के को गंभीर चोटें आईं और इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT