स्कूल बस ने 2 साल की मासूम को कुचला, मौके पर मौत, पापा-दादी के साथ बड़े भाई को बस में छोड़ने आई थी

ADVERTISEMENT

Telangana : अपने पिता के साथ वो मासूम बच्ची, जिसकी मौत हो गई
Telangana : अपने पिता के साथ वो मासूम बच्ची, जिसकी मौत हो गई
social share
google news

Telangana News : तेलंगाना के हब्सीगुड़ा से बेहद ही दर्दनाक खबर आई है. 2 साल से भी छोटी बच्ची को स्कूल बस ने कुचल दिया. बच्ची की मौत हो गई. बच्ची अपने पिता के साथ उसी स्कूल बस में अपने बड़े भाई को छोड़ने आई थी. तभी वो टहलते हुए बच्ची बस के पास खड़ी हो थी. उसी समय ड्राइवर ने अचानक बस चला दी जिससे मासूम बच्ची उसकी चपेट में आ गई. बस के पहिए के नीचे बच्ची का सिर भी आ गया. जिससे वो बुरी तरह से लहूलुहान हो गई. बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद ड्राइवर की बड़ी लापरवाही को देखते हुए लोगों ने मौके पर विरोध किया.

मासूम बच्ची जिसकी बस हादसे में जान चली गई

सिर में गहरी चोट आने से मौके पर ही बच्ची की हुई मौत

बच्ची अपने पिता और दादी के साथ बड़े भैया को स्कूल छोड़ने के लिए हब्सीगुडा के बस स्टैंड तक आई थी. मरने वाली बच्ची की पहचान ज्वालन्ना मिधुन है. वो अभी सिर्फ 19 महीने की थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बच्ची अपने भाई को स्कूल छोड़ने के लिए 4 जनवरी की सुबह अपने पिता और दादी के साथ बस स्टैंड तक आई थी. भाई जब स्कूल बस में चढ़ रहा था तब उसके पिता और दादी दोनों उसे बाय बोल रहे थे. उसी दौरान बच्ची भी सड़क पर ही थी. बताया जा रहा है कि बस हेल्पर ने अभी बस को चलाने का इशारा भी नहीं किया था उसके बाद भी ड्राइवर ने अचानक बस चला दी. जिससे ड्राइवर की लापरवाही की वजह से बच्ची उस बस के नीचे आ गई. हादसे में बच्ची के सिर और उसके शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट आई. जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद लोगों ने विरोध किया तब पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि बच्ची का परिवार हब्सीगुडा में स्ट्रीट नंबर 8 में रहता है. 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...