तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय कुमार गिरफ्तार
Telengana BJP President Arrested: तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पेपर लीक केस में संजय कुमार पर आरोप है।
ADVERTISEMENT
Telengana BJP President Arrested: तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पेपर लीक केस में संजय कुमार पर आरोप है। इसको लेकर तेलंगाना में राजनीति गर्मा गई है। सड़कों पर बीजेपी कार्यकर्ता उतर आए हैं। ये लोग प्रर्दशन कर रहे हैं। उधर, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंदी के करीबियों से बात की है।
इससे पहले पुलिस ने संजय को हिरासत में ले लिया था। पुलिस उसे मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल ले गई। बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस का काफिला रोकने की कोशिश की। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया।
उधर, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने तेलंगाना के डीजीपी से बात की है। राज्य में बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर है। संजय की गिरफ्तारी राजनीतिक मुद्दा बन गया है। बीजेपी मुख्यमंत्री केसीआर के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
ADVERTISEMENT