जम्मू कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग, एक और आतंकी हमला

ADVERTISEMENT

जम्मू कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग,एक और आतंकी हमला
social share
google news

कुलगाम के वनपोह इलाके में रविवार शाम अचानक सुरक्षाबल के जवानों की सरगर्मी तेज हो गई। आतंकियों ने एक बार फिर प्रवासी बिहारी मजदूरों को निशाना बनाया था। बताया जाता है कि मजदूरों के किराए के घर में घुसकर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। फायरिंग कर आतंकी मौके से भागने में कामयाब हो गए। हमले में दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक जख्मी है। मृतक की पहचान बिहार निवासी राजा ऋषिदेव और जोगिंदर ऋषिदेव के रूप में हुई है, जबकि जख्मी मजदूर का नाम चुनचुन ऋषिदेव है। तीनों बिहार के अररिया जिले के हैं। कश्मीर घाटी में आतंकी हमले में चौबीस घंटे के भीतर चार प्रवासी मजदूर मारे जा चुके हैँ। इस महीने अब तक 11 नागरिकों को आतंकी निशाना बना चुके हैँ।

इस साल अब तक 29 नागरिकों को बनाया निशाना

इस साल अब तक आतंकियों ने कश्मीर घाटी में 29 नागरिकों को निशाना बनाया है। सबसे ज्यादा घटनाएं श्रीनगर में हुईं हैं जहां 12 निर्दोष लोगों की जान आतंकियों ने ले ली। पुलवामा और अनंतनाग में 4-4, कुलगाम 3, बारामूला में 2, बड़गाम और बांदीपुरा में एक एक नागरिक की टारगेट किलिंग हुई। ये कश्मीर में आतंकियों का नया टेरर मॉड्यूल है। सुरक्षा बलों की सख्ती से बौखलाए आतंकी छोटे-छोटे हमलों में आम लोगों को निशाना बना रहे हैँ। इनके निशाने पर प्रवासी मजदूर हैं तो गैर मुस्लिम भी। मकसद खौफ पैदा करना और घाटी के सौहार्द को बिगाड़ना।

जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग से दहशत फैला रहे आतंकी, इस महीने बनाया इन 11 लोगों को निशाना जम्मू-कश्मीर में नहीं थम रहे आतंकी हमले लश्कर का आतंकी क्या बड़ा हमला करना चाहता था !

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜