'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर्स की गंदी हरकत की खुल गई पोल, पुलिस ने लिखी FIR
tarak mehta ka ulta chashma makers FIR: जाने माने सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। मुंबई पुलिस ने सीरियल के मेकर्स के खिलाफ सेक्शुअल हैरासमेंट के मामले में FIR दर्ज की है।
ADVERTISEMENT
tarak mehta ka ulta chashma makers FIR: छोटे पर्दे के सबसे बड़े शो में से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स की मुश्किलें हनुमान की पूंछ की तरह बढ़ती ही जा रही हैं। हाल ही में मुंबई पुलिस ने असित मोदी समेत शो से ताल्लुक रखने वाले दो लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। कुछ अरसा पहले ही शो के कलाकारों में से एक एक्ट्रेस ने बेहद गंभीर और संगीन इल्जाम लगाकर सनसनी फैला दी थी। एक्ट्रेस के आरोप था कि शो मेकर्स ने उनके साथ सेक्शुअल हैरासमेंट किया।
डायरेक्टर ने भी किया था खुलासा
सच कहा जाए तो बीते कुछ अरसे के दौरान तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो किसी न किसी वजह से चौंकाने वाली खबरों की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है। कुछ रोज पहले ही शो से जुड़े रहे डायरेक्टर मालव राजद ने उस वक़्त धमाका किया था जब उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि शो में दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा बकानी ने आखिर क्यों शो को छोड़ दिया। इसके अलावा उन्होंने इस बात का भी खुलासा कर दिया था कि दिशा ने अब शो में वापस न आने का फैसला किया है और उसके पीछे जो कारण गिनाए गए थे वो बेहद गंभीर और संगीन थे।
दिशा बकानी का सच आया सामने
एक टीवी इंटरव्यू के दौरान मालव ने कहा था कि दिशा बकानी ने कभी पैसों की परवाह नहीं की बल्कि उन्हें पैसों से ज़्यादा मतलब भी नहीं था, वो तो काम करते रहना चाहती थी लेकिन उनके शो से हटने की जो वजह है वो बहुत खराब है जिसको बताते हुए भी शर्म आ जाती है। हालांकि खबरों में यही कहा जा रहा था कि दिशा ने प्रेग्नेंसी की वजह से शो से ब्रेक लिया था और प्रॉडक्शन टीम उनसे लगातार बात भी कर रही थी। इतना ही नहीं दिशा ने खुद भी शो में वापस लौटने की इच्छा जाहिर की थी। लेकिन फिर कुछ न कुछ ऐसी वजह बनती रहीं कि उनकी वापसी मुश्किल हो गई। मालव ने अपने इंटरव्यू में इस बात का जिक्र खासतौर पर किया कि दयाबेन की भूमिका के लिए कई और हीरोइन को ट्राइ किया गया लेकिन किसी का भी एनर्जी लेवल वैसा नहीं था जैसा दिशा का है।
ADVERTISEMENT
शो से कई कलाकारों ने किया किनारा
हाल के समय में तारक मेहता का उल्टा चश्मा से कई पुराने स्टार कलाकारों ने शो से किनारा कर लिया, इनमें शैलेश लोढ़ा भी शामिल हैं। जबकि जेनिफर मिस्त्री ने शो से हटने के लिए प्रोड्यूसर असित मोदी की गंदी हरकतों को वजह बताया। इतना ही नहीं उन्होंने असित के गंदे खेल की पोल तक खोलकर रख दी। इसके अलावा मोनिका भदौरिया ने भी मेकस्र की काली करतूतों का कच्चा चिट्ठा खोल दिया था।
ADVERTISEMENT