The Kashmir Files के डायरेक्टर ने तनुश्री दत्ता से की थी 'गलत डिमांड'!

ADVERTISEMENT

The Kashmir Files के डायरेक्टर ने तनुश्री दत्ता से की थी 'गलत डिमांड'!
social share
google news

कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स और उसके डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अब एक और विवाद में फंस गए हैं। खासकर विवेक अग्निहोत्री जिनसे जुड़ी एक पुरानी कॉन्ट्रोवर्सीज फिर से ज़िंदा हो उठी है और अब तो ये सोशल मीडिया पर वायरल भी है। मामला दरअसल ये है कि मीटू मूवमेंट के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता उन पर शूट के दौरान गलत डिमांड करने का आरोप लगाया था।

तनुश्री दत्ता ने साल 2005 में आने वाली विवेक अग्निहोत्री की फिल्म चॉकलेट में उनके साथ काम किया था। तनुश्री का आरोप है कि विवेक ने उस फिल्म के दौरान उनसे एक गलत डिमांड की थी। उस वक्त उनके बचाव में इरफान खान और सुनील शेट्टी बोले थे। तनुश्री के आरोप के बाद विवेक अग्निहोत्री ने एक स्टेटमेंट जारी किया था और उनके आरोपों को मनगढ़ंत बताया था। साथ ही तनश्री पर मानहानि का केस करने की जानकारी भी दी थी।

बकौल तनुश्री दत्ता फिल्म में इरफान खान का एक क्लोजअप सीन था। जिसमें वो फ्रेम में भी नहीं थी, लेकिन उनसे कहा गया गया कि कपड़े उतारकर उसके सामने डांस करो। उसे इशारे दो, इस पर इरफान ने जवाब दिया था, मुझे ऐक्टिंग आती है और इशारों की जरूरत नहीं है। वहां सुनील शेट्टी भी थे। वो बोले थे, मैं उधर आके दूं तुझे क्यूज (इशारे)। अब इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜