Haryana Crime: श्मशान में सात माह के बच्चे के शव के साथ तंत्र-मंत्र, तांत्रिक फरार
Panipat Crime News: हरियाणा के पानीपत में श्मशान में बच्चे के शव के ऊपर तांत्रिक कर रहे थे तंत्र क्रिया, परिवार को आता देख हुए फरार। घटनास्थल पर पड़ा मिला बच्चे का कफन पूजा हवन की सामग्री और शराब की बोतलें।
ADVERTISEMENT
Haryana Crime News: हरियाणा के पानीपत में श्मशान में 7 महीने के बच्चे के शव के ऊपर तांत्रिक विद्या का मामला सामने आयाहै। हैरानी की बात ये है कि परिजनों को आता देखतांत्रिक मौके से फरार हो गए।मौके पर हवन पूजा की सामग्री शराब की बोतल नींबू में सुई पिरोई हुई मिली हैं। जबकि शव के ऊपरा लिपटा हुआ कफ़न भी बाहर मिला है।
दरअसल बच्चे की मौत के बाद शव को जमीन में दफ्न कर दिया गया था। जमीन में दफ्न किए गए बच्चे की मिट्टी के ऊपर बैठकर तांत्रिक तंत्र विद्या हवन कर रहे थे। परिजनों को आता देख अज्ञात लोग मौके से फरार हो गए। सोंधापुर गांव निवासी सोनू ने बताया कि उनके सात माह के बेटे वीर की मौत बीमारी की वजह से हुई थी। जहां बच्चा दफन किया गया था रोजाना वहां पर परिवार के सदस्य परम्परा के मुताबिक उपला जलाने आते थे।
एक रोज बच्चे का चाचा शमशान में पहुंचे तो उसे जहां बच्चा दफन किया गया था वहां पांच लोग दिखाई दिए। जो उसे देखकर भाग गए। पास जाकर देखा तो जहां पर बच्चे को दफनाया गया था उस गड्ढे के ऊपर हवन यज्ञ किया हुआथा। पूजा सामग्री का सामान बिखरा हुआ था। नींबू में सुई पिरोई हुई थी। बच्चे का कफन भी बाहर निकाला हुआ था। सूचना मिलते ही इलाके मेंहड़कंप मच गया आसपास के लोग मौकेपर पहुंचे और घटनास्थल पर तंत्र विद्या का सामान बिखरा देख मौके पर पुलिस भी बुलाई गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौकेपर पहुंची एएसआई सुभाष कुमार ने बताया कि क्षेत्र जीआरपी के अंतर्गत आताहै। जीआरपी ही मामले की जांच करेगी।
ADVERTISEMENT