Tamil Nadu: तमिलनाडु के विरुधुनगर में 30 कुत्तों की हत्या, कुत्तों को मार कर गाड़ दिया गया

ADVERTISEMENT

Tamil Nadu: तमिलनाडु के विरुधुनगर में 30 कुत्तों की हत्या, कुत्तों को मार कर गाड़ दिया गया
social share
google news

Virudhunagar Brutal Case: तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में 30 कुत्तों (Dogs) की बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी गई। ये चौंकाने वाली घटना विरुधुनगर के शंकरलिंगपुरम गांव से सामने आई है। पीपुल फॉर एनिमल्स की सदस्य पशु अधिकार कार्यकर्ता सी सुनीता ने इस भयानक घटना का खुलासा किया है। सुनीता को कुत्तों की निर्मम हत्या की सूचना मिलने पर नागलक्ष्मी गांव के पंचायत अध्यक्ष को फोन किया।

सुनीता के फोन का जवाब नागलक्ष्मी के पति मीनाक्षी सुंदरम ने दिया जिन्होंने खुद को गांव का अध्यक्ष होने का दावा किया था। टेलीफोन पर हुई बातचीत में मीनाक्षी सुंदरम ने स्वीकार किया था कि गांव के स्थानीय लड़कों ने कुत्तों को मार डाला था जो कथित तौर पर रेबीज से संक्रमित थे और स्थानीय लोगों को परेशान कर रहे थे।

जानकारी ये भी मिली है कि स्कूली बच्चे और इलाके के लोग कुत्तों से बेहद परेशान थे। सुनीता ने अमातुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि करीब 50 कुत्तों को मार कर जमीन में गाड़ दिया गया है। पुलिस ने जांच में पाया कि शनिवार को करीब 30 कुत्तों को मार कर गांव के बाहरी इलाके में गाड़ दिया गया था।

ADVERTISEMENT

हैरानी की बात ये है कि कुत्तों को मारने के लिए लोहे के हुक का इस्तेमाल किया गया। पहले कुत्तों को लोहे के हुक में फंसाया गया फिर पीट-पीटकर मार डाला गया। पुलिस ने पंचायत अध्यक्ष व उसके पति के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत केस दर्ज किया है और जांच जारी है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜