Tamil Nadu News: गलती से निगल लिया था लोहे का नट, डॉक्टरों ने ऐसे बचाई जान

ADVERTISEMENT

Tamil Nadu News: गलती से निगल लिया था लोहे का नट, डॉक्टरों ने ऐसे बचाई जान
social share
google news

अक्षया नाथ के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Tamil Nadu News: एक शख्स ने लोहे का नट निगल लिया। फिर क्या था। उसे बचाने की कोशिशें शुरू हो गई और आखिरकार डाक्टरों की मेहनत रंग लाई।

ये घटना है तमिलनाडु में कोयंबटूर की है। शमशुद्दीन नाम का शख्स इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। 18 अक्टूबर को काम करते हुए उसने गलती से एक लोहे का नट निगल लिया। बताया जाता है कि उसने उसे खांसकर बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन ये संभव नहीं हुआ। आनन फानन में उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ADVERTISEMENT

डाक्टरों ने उसका एक्स-रे किया। उसमें डॉक्टरों ने देखा कि नट उसकी सांस नली में अटका हुआ था और उसके बाएं फेफड़े की ओर जा रहा था। बिना समय व्यर्थ किए डाक्टरों ने शमशुद्दीन का ऑपरेशन किया और नट को सफलतापूर्वक निकाल दिया।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜