घर में सांप रेस्क्यू करने गए फॉरेस्ट अफसर को जहरीले सांप ने डसा, सांप के काटने से वन अधिकारी की मौत
Tamil Nadu: तमिलनाडु के इरोड जिले में सांप के काटने से एक वन अधिकारी की मौत हो गई, घर में घुसे सांप को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे।
ADVERTISEMENT
Tamil Nadu Forest: तमिलनाडु के इरोड जिले में सांप के काटने से एक वन अधिकारी की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब वन अधिकारी एक घर में सांप को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे।
सांप के काटने से एक वन अधिकारी की मौत
पुलिस अफसरों के अनुसार, वन विभाग के शिकारी विरोधी दस्ते में कार्यरत प्रशांत (22) दस्ते के दो अन्य लोगों के साथ मिलकर मंगलवार शाम को भवानी तालुक के शनिचंदई इलाके में पोन्नुसामी के घर में घुसे सांप को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे।
ADVERTISEMENT
घर में सांप पकड़ने की कोशिश में डसा
पुलिस ने बताया कि सांप को पकड़ने की कोशिश के दौरान प्रशांत को सांप ने डस लिया और वह गिर गये। पुलिस अफसरों ने बताया कि प्रशांत को तुरंत भवानी सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ये माना जा रहा है कि सांप बेहद जहरीला था।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT