यूट्यूब देखकर घर पर ही डिलीवरी करवा रहा था पति, महिला की मौत
ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक आदमी यूट्यूब पर वीडियो देखकर अपनी पत्नी की नेचुरल डिलीवरी करवा रहा था, तभी महिला की मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
प्रमोद माधव के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Tamil Nadu Crime News: आज कल हम हरेक सवाल का जवाब यूट्यूब में वीडियो देख कर खोजना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं सोचते हैं कि ये करते वक्त किसी भी जान भी जान सकती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक आदमी यूट्यूब पर वीडियो देखकर अपनी पत्नी की नेचुरल डिलीवरी करवा रहा था, तभी महिला की हालत काफी बिगड़ गई। उसे ब्लीडिंग होने लगी और उसकी जान चली गई।
(Died While Watching You Tube Videos)
ADVERTISEMENT
ये वाक्या तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में हुआ। घटना 22 अगस्त की है। एक महिला पोचमपल्ली के पास पुलियामपट्टी में रहती थी। उसका नाम लोगनयाकी था। वो 27 साल की थी।
लोगानायकी के पति मधेश ने डिलीवरी पेन होने पर घर पर ही नेचुरल डिलीवरी की कोशिश की। जैसे ही महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया तो कथित तौर पर गर्भनाल को ठीक से नहीं काटा गया, जिससे ज्यादा ब्लीडिंग हो गई और लोगनयाकी की बाद में मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
इस सिलसिले में पुलिस में शिकायत की गई है। जांच जारी है। पता चला है कि महिला का पति मधेश You Tube पर कैसे डिलीवरी की जाए? इससे संबंधित वीडियो देख रहा था, तभी ये हादसा हुआ।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT