तमिलनाडु में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या, शराब को लेकर विवाद

ADVERTISEMENT

तमिलनाडु में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या, शराब को लेकर विवाद
जांच जारी
social share
google news

Tamil Nadu Crime News: तमिलनाडु के तिरुपुर जिले के पल्लदम में पुरानी दुश्मनी के चलते तीन लोगों ने दो महिलाओं सहित एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या से सनसनी

रिश्तेदारों और मित्रों ने अपराधियों के पकड़े ना जाने तक शवों को लेने से मना कर दिया है। उन्होंने अपनी मांग को लेकर पल्लदम में धरना दिया जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने वहां पहुंचकर उन्हें शांत कराया। पुलिस ने बताया कि सेंथिल कुमार की पल्लदम में कल्लाकिनारु स्थित दुकान के करीब एक घर में कुमार, उसकी मां पुष्पावती, रिश्ते के भाई मोहन और एक अन्य परिजन रथिनंबल के शव मिले, जिनके शरीर पर काटने के कई निशान थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए पल्लदम के सरकारी अस्पताल में भेजा गया है। 

आपसी झगड़े में हत्या का शक

पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कुमार के यहां चालक की नौकरी करने वाले वेंकटेश ने तीन सितंबर की रात को अपने दो साथियों के साथ उसकी दुकान के पास शराब पीना शुरू कर दिया जिसके बाद उसे वहां से जाने की सलाह दी गई। उन्होंने बताया कि कुमार को वेंकटेश और उसके साथियों ने घेर लिया और उसपर वार करना शुरू कर दिया। उसकी चीख-पुकार सुनकर उसका चचेरा भाई, मां और एक अन्य रिश्तेदार उसे बचाने के लिए आए लेकिन उनकी भी हत्या कर दी गई।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜