तमिलनाडु में 15.21 करोड़ रुपये का सोना जब्त, छह गिरफ्तार: डीआरआई
CHENNAI CRIME NEWS: तमिलनाडु में बीते सप्ताह तीन अलग-अलग घटनाओं में श्रीलंका से भारत मे तस्करी कर लाया गया लगभग 25 किलोग्राम सोना जब्त किया गया जिसकी कीमत 15.21 करोड़ रुपये है।
ADVERTISEMENT
CHENNAI CRIME NEWS: तमिलनाडु में बीते सप्ताह तीन अलग-अलग घटनाओं में श्रीलंका से भारत में तस्करी कर लाया गया लगभग 25 किलोग्राम सोना जब्त किया गया जिसकी कीमत 15.21 करोड़ रुपये है। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने अभियान में 56.3 लाख रुपये मूल्य की भारतीय मुद्रा भी बरामद की और छह लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
डीआरआई की चेन्नई शाखा ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पहली घटना में डीआरआई के अधिकारियों ने खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए चेन्नई में मद्रास उच्च न्यायालय के पास एक कार में यात्रा कर रहे दो लोगों को रोका और उनके कब्जे से सोना एवं भारतीय मुद्रा बरामद की। बाद में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
ADVERTISEMENT
डीआरआई के कर्मचारियों ने एक अन्य अभियान में तिरुचिरापल्ली में भी एक कार को रोका जिसमें दो लोग सवार थे। इन्हें भी सोना जब्त कर गिरफ्तार कर लिया गया।
तीसरी घटना में अधिकारियों ने मलेशिया से यहां पहुंचे दो हवाई यात्रियों से सोने का पेस्ट बरामद किया। हवाई यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया और मामले में आगे की जांच जारी है।
ADVERTISEMENT
विज्ञप्ति के अनुसार, बीते सप्ताह 15.21 करोड़ रुपये की कीमत का करीब 25 किलोग्राम सोना जब्त किया गया।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT